Weather News : प्रदेश के इन जिलों में बरसेगी जमकर बारिश और चमकेगी बिजली, जानिए आज क्या रहने वाला है मौसम का मिजाज

Weather News : प्रदेश के इन जिलों में बरसेगी जमकर बारिश और चमकेगी बिजली, जानिए आज क्या रहने वाला है मौसम का मिजाज
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में मानसून का दौर एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। इस दौरान जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर रहा। इस बीच झालावाड़ जिले में 4 इंच से अधिक बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने रविवार को जारी किए अलर्ट के अनुसार लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

इस दौरान मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के अंदर प्रदेश के सिरोही, जालौर, भरतपुर, दौसा, करौली, जिलों और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और 20-30 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। वही जयपुर, अलवर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, उदयपुर और बाडमेर सहित आस पास के इलाकों में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा आकार बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!