Rajasthan News : धौलपुर में नगर परिषद सभापति के खिलाफ क्यों आया अविश्वास प्रस्ताव, जानिए वजह पार्षदों ने क्या उठाया कदम?

Rajasthan News : धौलपुर में नगर परिषद सभापति के खिलाफ क्यों आया अविश्वास प्रस्ताव, जानिए वजह पार्षदों ने क्या उठाया कदम?
Spread the love

दीपू वर्मा

धौलपुर : राजस्थान धौलपुर में बुधवार को नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। पार्षदों ने जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में आवेदन सौंपा है। इस दौरान पार्षदों ने सभापति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इधर, धौलपुर में हुए इस सियासी घटनाक्रम से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों का कहना है कि बोर्ड के गठन के बाद से नियमानुसार साधारण बैठकें आयोजित नहीं की गई हैं। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत आवश्यक कमेटियों का गठन भी नहीं किया गया है। पार्षदों ने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं।

पार्षदों का आरोप है कि इस समस्या के समाधान के लिए सभापति या नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पार्षदों ने जिला प्रशासन से अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। यह आवेदन जुलाई 2025 में दिया गया है। इस दौरान ज्ञापन देने में नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा, सत्यवान, अंजलि कंसाना, इमरान कुरेशी, विवेक कुमार, लोकेंद्र सिंह चौधरी, किशन सिंह, आजाद खान समेत कई पार्षद मौजूद थे।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!