जयपुर : राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके रामलाल जाट के समधी की ओर से 30 करोड़ की टैक्स चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसको लेकर जीएसटी टीम जयपुर ने रामलाल जाट के रिश्तेदार शंकर लाल जाट के बिजनेस ठिकानों पर छापे मारे थे, इसमें यह हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। अब बताया जा रहा है कि यदि रत्नाकर ग्रुप के बिजनेसमैन शंकरलाल जाट ने तुरंत 18 करोड रुपए जमा नहीं कराए, तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस खबर से अब सियासी गलियारों में जमकर हलचल मच गई है।
पूर्व मंत्री रामलाल जाट
जीएसटी टीम का अनुमान, 75 से 80 करोड़ बनता है टैक्स
इस दौरान जीएसटी टीम की जांच में सामने आया कि रत्नाकर ग्रुप ने फर्जी चालानों के जरिए फर्जीवाड़ा किया है। इसमें सामने आया कि इस घोटाले से सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाई गई है। जीएसटी टीम का अनुमान है कि रत्नाकर ग्रुप पर करीब 75 से 80 करोड़ रुपए का टैक्स बनता है। इसको लेकर टीम रत्नाकर ग्रुप से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है। टीम के अनुसार ग्रुप ने 30 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। इधर, अधिकारियों को शक है कि फर्जी बिलिंग का नेटवर्क राजस्थान के कई जिलों में भी फैला हुआ है। इसको लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है।
जाट के समधी की कार्रवाई से सियासत मेें मची खलबली
गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रह चुके रामलाल जाट के समधी के यहां बड़ी कार्रवाई ने सियासत में हलचल पैदा कर दी है। 30 करोड़ रुपए के टैक्स चोरी के मामले को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। इधर, अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भीलवाड़ा के कुछ और बिजनेस मेन के यहां कार्रवाई हो सकती है। रामलाल जाट के समधी के खिलाफ इस कार्रवाई को जीएसटी विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। वहीं, शुक्रवार को भी रत्नाकर ग्रुप के ठिकानों पर सर्च अभियान जारी है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live