Fighter Plane Crash : जिसके सिर पर देखना था शादी का सेहरा, उसी को मौत के कफ़न में देखा, रुला देगी कहानी

✍️ गिरीश दाधीच
जोधपुर : देश में बीते दिनों अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद बाद अब तक कई हादसे सामने आ चुके हैं। इस बीच राजस्थान के चूरू में बुधवार को फाइटर जेट क्रैश होने से पाली के निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह देवड़ा भी उसमें शहीद हुए। लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह के शहीद होने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। ऋषि राज को लेकर परिवार ने कई सपने सजा रखे थे, उनकी मौत के बाद यह सारे सपने बिखर गए। ऋषिराज के माता-पिता अपने बेटे के सिर पर शादी का सेहरा देखने के लिए काफी बेताब थे, लेकिन अब उनकी यह इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाएगी।
अपने लाल को दूल्हे के रूप में देखना चाहते थे माता-पिता
पाली के रहने वाले ऋषि राज सिंह देवड़ा का मूल गांव खिंवादी सुमेरपुर है। ऋषि राज के पिता एक होटल व्यवसायी है, जबकि उनकी मां भंवर कंवर ग्रहणी है। लेफ्टिनेंट बनने के बाद परिवार के लोग उनकी शादी करने के लिए काफी उत्सुक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माता-पिता भी चाहते थे कि उनके बेटे के सिर पर दूल्हे का सेहरा सज सके, इसके लिए माता-पिता ऋषि के लिए लड़की भी देख रहे थे। इस बीच जेट क्रेश होने की खबर सेे उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस दौरान अपने लाल के चले जाने की खबर से माता-पिता बेसुुध हो गए।
पुणे की नेशनल डिफेंस अकादमी से ट्रेनिंग ली
इधर, ऋषि राज ने जोधपुर में 12वीं तक पढ़ाई की, उनका सपना था कि वह भारतीय वायु सेना में फाइटर जेट उड़ा सके। इस सपने को साकार करने के लिए ऋषिराज ने पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी में साढ़े 3 साल की ट्रेनिंग ली। इसके बाद ऋषि राज अपने सपने को साकार करने के लिए वायु सेना में शामिल हो गए। वहां भी उन्होंने लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद ऋषिराज फाइटर पायलट बने।
ऋषिराज को आज दी जाएगी अंतिम विदाई
इधर, शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा की पार्थिव देह आज सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी, जहां से उनके पैतृक गांव खिवांदी ले जाई जाएगी। वहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर, ऋषिराज के घर पर परिवार और रिश्तेदार पहुंच गए। वही ऋषिराज के शहीद होने के खबर से उनके गांव सन्नाटा पसरा हुआ है।
ऋषि राज की फाइटर प्लेन क्रैश होने से हुई मौत
बता दें कि चूरू के रतनगढ़ तहसील के भानुदा चारण गांव के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ। जब वायु सेना का जगुवार ट्रेनर फाइटर जेट बुधवार को करीब 12.40 पर क्रेश हो गया। इस दौरान यह प्लेन रिहायशी क्षेत्र से दूर गिरा। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के साथ जेट करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया। इसके कारण आसपास में गहरे गड्ढे हो गए इस दर्दनाक हादसे में दो पायलट स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह (44) और लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा शहीद हो गए। इनमें लोकेंद्र सिंह हरियाणा के रोहतक के रहने वाले थे।