Mount Abu : होटल में ठहरने के लिए रिसेप्शन में पहुंचा भालू! फिर रिसेप्शन में ….. देखिए हैरान कर देना वाला वीडियो

Mount Abu : होटल में ठहरने के लिए रिसेप्शन में पहुंचा भालू! फिर रिसेप्शन में ….. देखिए हैरान कर देना वाला वीडियो
Spread the love

मगन प्रजापत

सिरोही/माउंट आबू : राजस्थान के शिमला के नाम से फेमस हिल स्टेशन माउंट आबू में एक हैरान करने वाला नजारासामने आया, जहां बीती देर रात एक होटल के रिसेप्शन में देर रात को एक भालू घुस गया। इस दौरान करीब 5 मिनट तक रिसेप्शन सेंटर में वह घूमता रहा। इस दौरान रिसेप्शन रूम में कोई नहीं था। भालू ने इस बीच वहां खाने पीने की चीज ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। उसके बाद भालू वापस होटल के रिसेप्शन से बाहर निकल गया। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

“होटल के रिसेप्शन में टहलता रहा भालू”

जानकारी के अनुसार यह घटना माउंट आबू के ढुंढई रोड पर एक होटल की है, जहां बुधवार सुबह 3:00 बजे एक भालू होटल के रिसेप्शन रूम में घुस गया। रिसेप्शन रूम का गेट अंदर से बंद नहीं था। इसके कारण भालू ने उसे धकेलते हुए खोल लिया। इसके बाद वह रिसेप्शन में खाने पीने की चीज ढूंढने लगा। इस दौरान वह कभी रिसेप्शन टेबल के आसपास, तो कभी सोफे पर ढूंढने का प्रयास करता रहा। इस बीच वहां कोई भी मौजूद नहीं था। जब उसे कुछ नहीं मिला तो वह वापस लौट गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

“माउंट आबू में इन दिनों जानवरों की बढ़ रही है गतिविधियां”

माउंट आबू में बारिश के चलते इन दिनों हिंसक जानवरों की गतिविधियां लगातार देखने को मिल रही है। इस बीच अनादरा पॉइंट के समीप एक मादा भालू अपने नवजात बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आई। इसी तरह माउंट आबू में एक लेपर्ड भी नजर आया है। जिसका भी वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में लेपर्ड माउंट आबू के जंगलों में बैठा हुआ नजर आया। उसकी इस गतिविधि को कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो भी काफी सुर्खियों में है।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!