राजस्थान में भी रोंगटे खड़े करने वाला ‘नीले ड्रम का मर्डर कांड’! जानिए पूरा मामला
जयपुर/अलवर : यूपी के मेरठ और पंजाब के लुधियाना के बाद अब राजस्थान में भी नीले ड्रम का मर्डर कांड की खौफनाक वारदात सामने आई है। इस दौरान राजस्थान के नए जिले भृतहरि (खैरथल तिजारा) में एक नीले ड्रम में युवक का शव मिला है। इस वारदात का पता जब लगा, जब पड़ोसी को तेज दुर्गंध आई। इसके बाद पड़ोसी ने छत पर चढ़कर देखा, तो नीले ड्रम में सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव मिला। हैरान कर देने वाली बात यह है कि यूपी के रहने वाले मृतक युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी और तीन बच्चे गायब है। इधर, इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मकान की छत पर नीले ड्रम में मिला शव
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात खैरथल तिजारा के किशनगढ़ बास की आदर्श कॉलोनी में सामने आई है, जहां एक मकान में तेज बदबू आ रही थी। इस पर पड़ोसी ने मकान की छत पर चढ़कर जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए। इस दौरान मकान की छत पर एक नीला ड्रम था, जहां से तेजी से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने जब ड्रम को देखा तो उसमें एक युवक का शव मिला। जो सड़ा गला हुआ था। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में की गई। इस ड्रम में शव को गलाने के लिए नमक डाला गया था। यह नजारा देखकर पड़ोसियों के भी रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी।
घटना के बाद से पत्नी और उसके बच्चे गायब!
हैरान कर देने वाली इस वारदात के बाद मृतक हंसराज की पत्नी और उसके बच्चे गायब हैं। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इधर, पुलिस उत्तर प्रदेश में मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मृतक हंसराज ने इसी घर में डेढ़ महीने पहले किराए से कमरा लिया, जहां वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। वह ईंट भट्टे पर काम करता था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या कब हुई और उसका शव कितने दिनों से ड्रम में रखा हुआ था? पुलिस ने एफएसएल टीम के जरिए अहम सुराग उठाए हैं।
यूपी और पंजाब में भी हो चुकी है ऐसी वारदातें
बता दें कि बीते महीने नीले ड्रम से जुड़ी हुई खौफनाक मर्डर कांड की वारदातें उत्तर प्रदेश के मेरठ और पंजाब के लुधियाना में सामने आ चुकी हैं, जो देश की काफी सुर्खियों में रही। इस दौरान मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के खातिर अपने पति सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में बंद कर दिया था। इसी तरह लुधियाना में भी एक व्यक्ति का शव नीले ड्रम में पाया गया। इसके बाद यह तीसरी वारदात राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में सामने आई है।
For More Updates: Twitter | Facebook
Latest News: सगाई टूटने से खफा युवक ने मचाया ऐसा तांडव! जानकर हो जाएंगे हैरान
