स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सांसद के क्यों छूट गए पसीने! जानिए पूरा मामला

स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सांसद के क्यों छूट गए पसीने! जानिए पूरा मामला
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया, लेकिन इस समारोह में जो अव्यवस्थाएं देखने को मिली उसकी हैरान भरी तस्वीर सामने आई। समारोह में मौजूद अतिथियों के भीषण गर्मी के चलते पसीने छूट गए। टोंक के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया पसीने से तरबतर नजर आए। वह भी कागजों से पंखा करके राहत पाए हुए दिखाई दिए। इसके अलावा समारोह में आए कई अतिथियों ने पुलिस और कर्मचारियों पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि समारोह में अतिथियों के लिए बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। कई अतिथियों को वहां तैनात कर्मचारियों ने हाथ पकड़ कर उठा दिया। जिससे उनमें में रोष व्याप्त है।

स्वतंत्रता दिवस पर अतिथियों के छूट गए पसीने

टोंक के पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस बीच समारोह स्थल पर कई अव्यवस्थाए देखने को मिली। मंच पर बैठे अतिथियों के लिए हवा की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण वह मौजूद लोगों के पसीने छूट गए। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया अपने माथे पर आए पसीने को सुखाते हुए नजर आए। उन्होंने अपने हाथों से पेपर के जरिए राहत पाने की कोशिश की। इसी तरह वहां मौजूद कई नेता और अधिकारी भी गर्मी से बेहाल दिखे।

बीजेपी के नेताओं को हाथ पकड़ कर उठा दिया

इधर, भाजपा की महिला नेता नीलिमा सिंह आमेरा ने समारोह को लेकर जिला प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर इन लोगों को यह भी नहीं पता कि कितने कार्ड बांटे गए हैं और कितनी बैठक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दो नेताओं को पुलिस के अधिकारियों ने हाथ पकड़कर उठा दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी पुलिस के एक अधिकारी ने पूछ लिया कि आप कौन हैं? जबकि नीलिमा सिंह को कार्ड के जरिए जिला प्रशासन ने आमंत्रित किया था। इसको लेकर भाजपा महिला नेता काफी आक्रोशित नजर आई। इसी तरह टोंक नवाब के वंशजों को तीन बार बैठने का अपना स्थान बदलना पड़ा।

वीडियो X पर देखिए👇

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!