टोंक कलेक्टर चौक गई युवती की उम्र जानकर! कहा ऐसे कैसे काम चलेगा?
रवि सैनी
टोंक : राजस्थान के टोंक में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल(IAS Kalpana Agarwal) एक बार फिर एक्शन मूड में दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने बुधवार को जनाना अस्पताल में अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बीच अस्पताल में पाई गंदगी और अव्यवस्थाओं गहरी नाराजगी जताई। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए। इस दौरान कलेक्टर ने रोगियों से वन टू वन बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी।

इतनी छोटी उम्र में बच्चे पैदा करोगी तो कैसे काम चलेगा?
इस दौरान टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल अस्पताल पहुंची, वहां के स्टाफ में हड़कंप मच गया। कलक्टर ने वहां मौजूद रोगियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इस बीच एक युवती के हाथों में बच्चा देखकर टोंक कलेक्टर चौक गई। उन्होंने उसे युवती की आयु पूछी। इस पर युवती ने जब कलेक्टर को बताया कि वह 18 साल की है, तो कलेक्टर ने हैरानी जताते हुए कहा कि तुमने 18 साल की उम्र में ही बच्चा भी हो गया। इतनी छोटी उम्र में अगर बच्चा पैदा करोगी तो कैसे काम चलेगा? इस दौरान वहां मौजूद युवती के परिजन और अन्य लोग भी इस नजारे को देखते रहे।
गंदगी का आलम देखकर नाराज हो गई कलेक्टर
जनाना अस्पताल के औचक निरीक्षण में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को कई अव्यवस्थाओं देखने को मिली। इसको देखकर कलेक्टर का पारा गर्म हो गया। अस्पताल में जगह-जगह गंदगी देखने को मिली। वहीं अस्पताल के बाहर लटके कपड़ों को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ को नाराजगी जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा टोंक कलेक्ट ने अस्पताल में होने वाली विभिन्न जांचों की मौके पर पहुंचकर समीक्षा की। साथ ही अस्पताल में मौजूद दवाइयां को लेकर भी फीडबैक लिया।
For More Updates: Twitter | Facebook | Instagram
Latest News: पूर्व मंत्री के समधी ने कर डाली 30 करोड़ की टैक्स चोरी, अब होगी गिरफ्तारी!
