फिर आतंकी हमले की साजिश! जैसलमेर में पकड़ा संदिग्ध मौलवी, जानिए क्या मिली जानकारी

फिर आतंकी हमले की साजिश! जैसलमेर में पकड़ा संदिग्ध मौलवी, जानिए क्या मिली जानकारी
Spread the love

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalamer) में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक संदिग्ध मौलवी को दबोचा गया है। इस दौरान एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने कार्रवाई कर इस मौलवी को पकड़ा। जिसकी तनोट माता और किशनगढ़ क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना मिली। इस पर बेरी गांव में एटीएस ने इस करवाई अनजाम दिया। इधर, मौलवी की गिरफ्तारी की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। वही मौलवी को पूछताछ के लिए अब जयपुर लाया जा रहा है, जहां सुरक्षा एजेंसी विस्तृत पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें : 10 फीट की गहराई में निकला पुराना खजाना! अब पुरातत्व विभाग उठाएगा पुराने चरे के रहस्य से पर्दा

बीकानेर का रहने वाला है संदिग्ध मौलवी

सूत्रों के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों के शक में मौलवी अली खान को पकड़ा गया है। मौलवी अली खान बीकानेर में छत्तरगढ़ तहसील का रहने वाला है। एटीएस पिछले कई दिनों से मौलवी अली खान पर नजर बनाए हुई थी। शनिवार देर शाम जयपुर से आई एटीएस की टीम ने कुरिया बेरी गांव में संदिग्ध को घेरा और उसे अपने साथ ले गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए संदिग्ध को सीधे जयपुर ले जाया गया है। वही इस संबंध में जोधपुर ATS आईजी विकास कुमार से जब बात की गई तो उनका कहना है कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें : पुलिस कांस्टेबल ने सिर पर फायर कर सुसाइड किया, हैरान कर देगी वजह

जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां मौलवी से करेगी पूछताछ

किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज और तनोट माता मंदिर के निकटवर्ती क्षेत्रों में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों का मिलना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक है। एटीएस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह शख्स किसी बड़े ‘स्लीपर सेल’ का हिस्सा है या सीमा पार जासूसी के नेटवर्क से जुड़ा है और उसका यहां आने का क्या मकशद था। उधर, संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बोले, मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं, बयान से जानिए बीजेपी में क्यों मचा हडकम्प

एक भैंस के बने दो मालिक, विवाद से चकराई पुलिस ने पता लगाने के लिए यूं लगाई अनूठी तरकीब, हैरान कर देगी खबर

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live