एक भैंस के बने दो मालिक, विवाद से चकराई पुलिस ने पता लगाने के लिए यूं लगाई अनूठी तरकीब, हैरान कर देगी खबर

Spread the loveKota News : राजस्थान के कोटा में एक अनूठा विवाद सामने नहीं आया। यह विवाद कोई संपत्ति को लेकर नहीं बल्कि, एक भैंस के मालिकाना हक को लेकर हुआ। दरअसल, एक भैंस के लिए दो जनों मालिकाना अपना दावा कर दिया। यह मामला फिर पुलिस तक पहुंच गया। इस पर एक बार तो पुलिस का दिमाग भी चकरा गया, लेकिन फिर पुलिस ने ऐसी तरकीब लगाई कि उस भैंस का मालिक कौन है? इसका पता चल गया। हैरान कर देने वाला यह मामला अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। यह भी पढ़ें : पुलिस कांस्टेबल … Continue reading एक भैंस के बने दो मालिक, विवाद से चकराई पुलिस ने पता लगाने के लिए यूं लगाई अनूठी तरकीब, हैरान कर देगी खबर