Social Media : इंस्टाग्राम पर लटके झटके दिखाकर हुई फेमस, फिर अचानक बनी ड्रग सप्लायर! जानिए ‘किलर हसीना’ की खतरनाक स्टोरी

Social Media : इंस्टाग्राम पर लटके झटके दिखाकर हुई फेमस, फिर अचानक बनी ड्रग सप्लायर! जानिए ‘किलर हसीना’ की खतरनाक स्टोरी
Spread the love

जालौर : राजस्थान के जालौर में मादक पदार्थों की तस्करी कर रही एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बाड़मेर की इनफ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका का चौधरी है, जो इंस्टाग्राम पर रील बनाकर काफी फेमस है। वह रोडवेज बस में सफर करते हुए 150 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर जा रही थी। इस पर जालौर की चितवाना थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। इधर, पुलिस ने संभावना जताई है कि उसकी गिरफ्तारी से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है। पुलिस के अनुसार इनफ्लुएंसर ने यह काम अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए कर रही थी।

गुजरात जाते समय पुलिस ने दबोचा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को

भंवरी उर्फ भाविका का चौधरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। वह रोडवेज बस में सवार होकर गुजरात जा रही थी। इस बीच पुलिस को ड्रग्स के ले जाने के इनपुट मिले। इस पर पुलिस ने बस को रोक कर भाविका चौधरी की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से बैग में 150 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। भाविका चौधरी बाड़मेर से गुजरात जा रही थी। पुलिस ने भाविका चौधरी को गिरफ्तार कर ड्रग्स को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपी महिला से ड्रग्स को लेकर पूछताछ कर रही है। संभावना है कि महिला से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है, भंवरी उर्फ भाविका चौधरी

पुलिस की गिरफ्त में आई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भाविका चौधरी ‘भंवरी‘ के नाम से इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है। वह इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट करती रहती है। इसके कारण उसके 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं। इधर, पुलिस भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के कब्जे से ड्रग्स मिलने से हैरान है। इस दौरान सिवाड़ा चौकी के पुलिस कांस्टेबल कमलेश और लक्ष्मण ने भाविका चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को बाड़मेर में किसी महिला ने ड्रग्स दिया था, जिसे वह गुजरात में सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार उसने यह काम अपने शौक पूरे करने के लिए शुरू किया।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!