एसडीएम साहब फंस गए जाल में, 80 हजार की रिश्वत में यूं दबोच गए
डीग : भ्रष्टाचार निरोधक ने राजस्थान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके तहत राजस्थान के डीग जिले में एसीबी ने एसडीएम और उसके रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके बाद 80 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। शिकायत का सत्यापन होने के बाद धौलपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम और रीडर को दबोच लिया। इधर, इस कार्रवाई से प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में जमकर हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : साहब जी! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी

डीग एसडीएम देवीसिंह ☝️
विवादित जमीन को लेकर मांगी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई डीग के एसडीएम देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार के खिलाफ की गई हैं। एसडीएम और उसके रीडर ने एक विवादित जमीन के मामले में आदेश करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी। धौलपुर एसीबी में इसके शिकायत की शिकायत के बाद सत्यापन किया गया। एसीबी की टीम में जाल बिछाकर एसडीएम देवी सिंह और उसके रीडर मुकेश कुमार को दबोच लिया। दोनों ने 80 हजार रुपए में यह सौदा तय किया था। इस दौरान परिवादी के रकम देते ही इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने दोनों को दबोच लिया।
यह भी पढ़े : साहब जी! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी

रीडर : मुकेश कुमार ☝️
एसडीएम और रीडर के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई
एसीबी की कार्रवाई में एक एसडीएम के ट्रैप होने की घटना से प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में जमकर हड़कंप मचा हुआ है। एसीबी की टीम ने एसडीएम देवी सिंह और उसके रीडर मुकेश कुमार के घर समेत अन्य ठिकानों पर अब तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जहां उनकी संपत्ति के बारे में जांच की जा रही है। इधर, एसीबी एसडीएम और रीडर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : पिस्टल लेकर रेस्टोरेंट में घुसे बदमाश, फिर उन्हीं को क्यों जान बचाकर भागना पड़ा
टोंक में बीती रात अचानक क्यों मच गया बवाल, पुलिस के भी फूले हाथ पैर
