Rajasthan : सरे आम चौराहे पर जमकर भिड़े दो नेता, फिर दोनों में हुई हाथापाई, हैरान कर देगा वीडियो, जानिए क्या रही झगड़े की वजह

Rajasthan : सरे आम चौराहे पर जमकर भिड़े दो नेता, फिर दोनों में हुई हाथापाई, हैरान कर देगा वीडियो, जानिए क्या रही झगड़े की वजह
Spread the love

दिलीप सेन

प्रतापगढ़ : राजस्थान के प्रतापगढ़ में दो नेताओं के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल, सुहागपुरा बस स्टैंड स्थित नेशनल हाईवे-56 पर दो राजनीतिक नेताओं के बीच ट्रैफिक को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर रविवार सुबह 9 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, साखथली खुर्द के सरपंच और भाजपा नेता रामलाल मीणा अपनी फोर व्हीलर से गौतमेश्वर मोड़ की ओर जा रहे थे। उसी समय भारत आदिवासी पार्टी के नेता एवं घाटोल विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अशोक भील सामने से अपने वाहन में आ रहे थे। संकरी सड़क और ट्रैफिक जाम के कारण दोनों वाहनों का आमना-सामना हो गया।

इस बीच किसी भी पक्ष ने अपनी गाड़ी पीछे नहीं की, जिससे बात बढ़ती चली गई। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। चश्मदीदों के अनुसार, इस दौरान ‘तू मुझे जानता नहीं है क्या?’ और ‘सायरन बजाने का अधिकार किसने दिया?’ जैसे तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। दोनों नेता अपनी गाड़ियों से उतरकर आमने-सामने आ गए, और बहस हाथापाई में तब्दील हो गई। घटना के चलते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची सुहागपूरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। हालांकि, इस विवाद को लेकर थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!