Rajasthan politics : मदन राठौड़ ने बजरी माफियाओं के पनपने की बताई असली वजह, गहलोत के बयान का किया पलटवार

जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में बजरी माफिया के हावी होने के बयान से जमकर हलचल मच गई है। इधर, गहलोत के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बजरी माफियाओं को तो अशोक गहलोत सरकार ने पनपाने का काम किया था। बजरी के ठेके नहीं होने के कारण पर बजरी माफिया, तब काफी हावी हो गया, लेकिन बीजेपी की सरकार ने अवैध बजरी खनन को रोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में लोगों को आसानी से बजरी उपलब्ध हो रही है।
गहलोत सरकार ने पनपाया बजरी माफियाओं को
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के समय बजरी माफिया पनपाये गए,क्योंकि उन्होंने बजरी के ठेके नहीं दिए, लेकिन हमारी भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस प्रक्रिया को पूरा किया, जिसके कारण बजरी के छोटे-छोटे ठेके मिले हैं। आज बजरी आसानी से उपलब्ध हो रही है जिससे आम जनता को लाभ हुआ है और सरकार को रेवेन्यू मिल रहा है जिसका उपयोग लोक कल्याणकारी कामों में हो सकेगा, पहले जो अवैध खनन होता था उसको रोकने का काम भाजपा की राज्य सरकार ने किया है।
बीजेपी सरकार का उद्देश्य दोषियों को दंडित करना, ना कि निर्दोष को
राठौड़ ने एस आई भर्ती रद्द करने की मांग पर कहा कि हमारा मानना है कि दोषी दंडित होना चाहिए पर किसी निर्दोष को सजा मिले यह ठीक नहीं है, भर्ती निरस्त करने के कारण जिन युवाओं ने परीक्षा देकर पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ सफलता प्राप्त की है और वे आयु सीमा पार करने वालों में है तो ऐसे लोगों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, इसको ध्यान में रखकर राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है । भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, अजीत मांडन, स्टेफी चौहान, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गहलोत ने बजरी माफिया के हावी होने को लेकर यह दिया था बयान
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर से हिंडौन जाते समय लालसोट बाईपास पर रुके, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बजरी माफियाओं को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में बजरी माफिया हावी होते जा रहे हैं, क्यों हो गए? क्योंकि कोई ना कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी। उन्होंने कहा कि”ऊपर से लेकर नीचे तक, राजस्थान में सब लोग गुस्से में है, बजरी उनको बहुत महंगी मिल रही है, ये बहुत ही खतरनाक है, सरकार को इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में भारी नाराजगी है, क्योंकि बजरी बहुत महंगी हो गई है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है’।