Rajasthan : बच्चें को कोई खतरा हो तो माँ से बड़ा कोई योद्धा नही, खूंखार लेपर्ड से गाय ने यूं बचाया अपने बछड़े को, हैरान कर देगा वीडियो
पाली : कहते हैं अपने बच्चें को कोई खतरा आए, तो मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता, जरूरत पड़े तो वह मौत का सामना करने से भी नहीं हिचकिचाती। कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के पाली में दिखाई दिया, जहां जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में एक हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया। इसमें एक लेपर्ड ने बछड़े का शिकार करने के लिए उसे दबोच लिया, लेकिन इस बीच जैसे ही बछड़े की मां को पता लगा, तो वह दौड़कर अपने बछड़े को बचाने के लिए लेपर्ड के सामने हो गई। गाय के आक्रमक तेवर देखकर लेपर्ड ने वहां से भागना ही मुनासिब समझा। इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उस समय किसी पर्यटक ने अपने मोबाइल से कैद कर लिया। इधर, सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

बछड़े की जान पर बन आई, तो गाय हो गई लेपर्ड के सामने
इस हैरान कर देने वाले नजारे को देखकर अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में रोटेला क्षेत्र में यह नजारा देखने को मिला, जब चट्टानों के बीच एक बछड़ा अकेला था। इस बीच उस पर घात लगाए हुए लेपर्ड ने अचानक मौका देखकर झपट्टा मारकर बछड़े की गर्दन को दबोच लिया। इधर, जब बछड़ा बचाने के लिए चिल्लाने लगा। इस बीच उसकी मां दौड़कर अपने बच्चे को बचाने के लिए लेपर्ड की तरफ दौड़कर आई, तभी लेपर्ड ने गाय के आक्रामक तेवर को देखकर तुरंत वहां से दूम दबाकर भागने में ही अपनी भलाई समझी।
गाय के साहस को देखकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा
इधर, अपने बछड़े की जान खतरे में देखकर उसकी मां ने एक पल भी बेकार करना उचित नहीं समझा। वह तत्काल दौड़कर लेपर्ड पर हमला करने के लिए आई। उसके इस आक्रामक रूप को देखकर लेपर्ड भी हैरान होकर तुरंत पीछे हटकर भाग गया। इधर, यह वीडियो वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन से कैद कर लिया और इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर, यह वीडियो जब सामने आया तो उसे देखने वाले यूजर्स हैरान हो गए। वह भी गाय की इस हिम्मत की जमकर तारीफ करने लगे।
For More Updates: Twitter | Facebook
चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, फिर यात्रियों में मची खलबली
