Rajasthan : कांग्रेस विधायकों ने गजब कर डाला! टोल हटाने को लेकर बवाल, विधायकों ने टोल पर ही लगाई चारपाई और बिताई रात

Rajasthan : कांग्रेस विधायकों ने गजब कर डाला! टोल हटाने को लेकर बवाल, विधायकों ने टोल पर ही लगाई चारपाई और बिताई रात
Spread the love

डीडवाना : राजस्थान के डीडवाना जिले में टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेस के विधायकों का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया टोल के विरोध में ग्रामीणों के साथ मोर्चा खोलकर बैठ गए हैं। इसको लेकर दोनों विधायकों ने सड़क पर धरना देकर टोल पर जाम लगा दिया। यहीं नहीं बीती रात दोनों विधायकों ने वही चारपाई लगाकर पूरी रात गुजारी। साथ में विधायकों ने ग्रामीणों के साथ खाना भी खाया। विधायकों का कहना है कि मकराना-परबतसर विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर 6 टोल प्लाजा गलत दायरे में है। उनकी मांग है कि 20 किलोमीटर के बीच के सभी वाहनों के टोल माफ किए जाने चाहिए।

टोल प्लाजा पर ही विधायकों ने लगाई अपनी चारपाई और रात बिताई

डीडवाना जिले के मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र में हाईवे 6 नंबर टोल प्लाजा को लेकर ग्रामीणों का का भारी विरोध हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्र के बीच में दर्जनों गांव के ग्रामीण 20 किलोमीटर के दायरे के सभी वाहन चालकों को टाल मुक्ति की मांग कर रहे हैं। इस मांग में मकराना विधायक जाकिर हुसैन और परबतसर विधायक रामनिवास गांडिया भी जुट गए हैं। बीती रात उन्होंने टोल प्लाजा को बंद कर दिया और वहां चारपाई लगाकर ग्रामीणों के साथ पूरी रात बिताई। यही नहीं विधायकों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर खाना भी खाया।

विधायकों ने कहा, हर तरफ टोल से लोग परेशान

इधर, टोल नंबर 6 को विधायक को ने अवैध बताया हैं। ग्रामीण इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी और टोल कम्पनी के प्रतिनिधियों ने विधायकों से वार्ता कर समझाइश करने का काफी का प्रयास किया, लेकिन विधायक टोल हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इधर, विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि क्षेत्र में हर तरफ टोल लगाने से जनता परेशान है। स्थानीय लोगों को टोल से मुक्त करना ही होगा। उन्होंने कहा कि इस टोल को नियम विरुद्ध लग गया हुआ है।

https://thepoliticaltimes.live/jaipur-news-brother-in-law-played-a-horrific-game-with-the-labor-inspector-shot-brother-in-law-in-broad-daylight-the-officer-died-know-the-matter/

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!