धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर में रेलवे स्टेशन पर पुरानी नैरोगेज लाइन की तरफ गुरुवार रात एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की जांच करने पर मालूम हुआ कि उसके दोनों हाथ और गर्दन पर धारदार हथियार से काटने जैसे निशान है। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने मौके पर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिस पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार पुरानी नैरोगेज लाइन की तरफ बने एक रास्ते से आरएसी का एक जवान निकल कर जा रहा था। उसे यहां मुख्य रास्ते के पास रेलले एफओबी के नजदीक एक शव पड़ा दिखा। जिस पर उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी हरिनारायण मीणा व सीओ मुनेश मीणा समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
मृतक की उम्र करीब 28 से 30 साल की थी। शरीर पर चड्ढा और टी-शर्ट मिली। जांच करने पर मालूम हुआ कि उसके दोनों हाथ और गर्दन पर धारदार हथियार से काटने का निशान थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि घटना कैसे हुई। उक्त व्यक्ति किसी की नजर में भी नहीं आया हे। पुलिस की वजह को लेकर जांच में जुटी है।
547
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live