करौली में किसान पर पैंथर का अटैक, 5 मिनट की मुठभेड़ में यूं बची जान

करौली में किसान पर पैंथर का अटैक, 5 मिनट की मुठभेड़ में यूं बची जान
Spread the love

Panther Attack करौली : कहते अगर हौंसले बुलंद हो, तो एक बार तो मौत को भी अपनी कदम पीछे करने पड़ते है। कुछ ऐसा ही राजस्थान के करौली में सामने आया, जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने अचानक खूंखार पैंथर का अटैक सामने आने पर डटकर मुकाबला किया। वह पैंथर को देखकर नहीं डरा, उल्टा उसको पीट-पीटकर खदेड़ दिया। इस दौरान उसने पैंथर को डंडों से जमकर प्रहार कर भगा दिया। करीब 5 मिनट तक रामफूल का जंगल में खूंखार पैंथर से सामना हुआ। इसके बाद में रामफूल के आक्रामक तेवर को देखकर पैंथर अपनी दुम दबाकर भाग गया।

झाड़ियों में छिपे खूंखार पैंथर ने घात लगाकर हमला किया

पीड़ित और बाजोली गांव निवासी रामफूल इस घटना में जख्मी हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बताया कि वह अपने खेत की तरफ जा रहा था। इस बीच अचानक झाड़ियांे से एक पैंथर, जो पहले से ही घात लगाकर बैठा हुआ था, उसने रामफूल पर अचानक हमला कर दिया। इसके बचाव में रामफूल ने पैंथर पर मुक्का जड़ दिया। इसके चलते पैंथर ने उसके हाथ को दबोच लिया, लेकिन रामफूल ने हार नहीं मानी, उसने समीप पड़े हुए डंडे से पैंथर पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। अचानक हुए हमले से पैंथर भी घबरा कर, वहां से झाड़ियां में जाकर बैठ गया। इस दौरान पैंथर और रामफूल के बीच करीब 5 मिनट तक जमकर मुठभेड़ हुई थी।

रामफूल की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे मौके पर

इधर, रामफल ने पैंथर का 5 मिनट तक जमकर मुकाबला किया। इस बीच उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए दौड़े। उन्होंने देखा कि रामफूल पैंथर के हमले से जख्मी हो गया था। इस पर लोगों ने तत्काल उसे करौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इधर, वन विभाग ने भी इस क्षेत्र में पैंथर के होने की पुष्टि की है। इस दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों को खेत या जंगल जाते समय सतर्कता बरतने और अकेले नहीं जाने की हिदायत दी है।

 

For More Updates: TwitterFacebook | Instagram

 

Latest News: पति पत्नी के ख़ौफनाक झगड़े में देवदूत बना कांस्टेबल, सुनकर सेल्यूट करोगे आप

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!