Om Birla News : डिजिटल मीडिया ‘द पॉलिटिकल टाइम्स’ की शुरुआत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी शुभकामनाएं

जयपुर : डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म ‘द पॉलिटिकल टाइम्स’ का मंगलवार को लॉन्च किया गया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने द पॉलिटिकल टाइम्स की शुरुआत पर बधाई दी। इस मौके पर कोटा में ‘द पॉलिटिकल टाइम्स’ के चीफ एडिटर मनीष बागड़ी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताया कि डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म से अवगत करवाया।
इस मौके पर बिरला ने द पॉलिटिकल टाइम्स की टीम को बधाई दी। इसके साथ उन्होंने कहा कि वर्तमान में डिजिटल मीडिया के कारण पत्रकारिता जगत में बड़ी क्रांति आई है। इसके चलते लोगों को त्वरित रूप से देश में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी मिलने लगी है।
इससे पहले ‘द पॉलिटिकल टाइम्स’ के चीफ एडिटर मनीष बागड़ी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताया कि डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म के जरिए राजस्थान की सियासत की हर खबर पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पाठकों को हर बड़ी खबरों से पूरी विश्वसनीयता के साथ अवगत कराया जाएगा। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि पत्रकारिता अहम जिम्मेदारी है, जिसको पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ निभाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता आमजन की आवाज बनाकर शासन और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि द पॉलिटिकल टाइम्स पत्रकारिता के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता से आम जन को फायदा पहुंचता है ।