टोंक में रहस्यमयी डेग के ‘पुराने खजाने’ का खुल गया राज, पुरातत्व विभाग ने यह किया बड़ा खुलासा, जानिए
टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में पुलिस ने पुराने खजाने की पहेली को आखिर सुलझा लिया। भूमि में गड्ढे से निकली धातु की बड़ी डेग में कोई पुराना खजाना नहीं था, बल्कि तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को ठगने की एक सोची समझी साजिश थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने नकली सोने की ईंटे और बिस्किट भी बरामद की है। इधर पुरातत्व विभाग ने जब डेग की जांच की, तो उसमें केवल मिट्टी निकली।
यह भी पढ़ें : मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले, अधिकारी तो चोर होते हैं, वीडियो हुआ वायरल

तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों के साथ करते थे ठगी
निवाई उपखंड के देवरी गांव में 2 दिन पहले खेत की जमीन में मिले धातु की डेग का मामला काफी सुर्खियों में रहा। इस दौरान धातु की बड़ी डेग में पुराने खजाने होने का कयास लगाया गया। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो युवक मुकेश पुत्र तेजाराम मीणा (32) निवासी जय नारायण की ढाणी, सेन्दड़ा और अभिषेक पत्र कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही देवरी गांव में धातु की बड़ी डेग को छुपाया था। इसके माध्यम से आरोपी लोगों को तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहे थे। आरोपी देवरी गांव जैसी पहले भी ठगी की वारदात कर चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से नकली सोने की ईंटें और बिस्किट भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें : एक भैंस के बने दो मालिक, विवाद से चकराई पुलिस ने पता लगाने के लिए यूं लगाई अनूठी तरकीब, हैरान कर देगी खबर

डेग में नहीं निकला खजाना, केवल निकली मिट्टी
खेत की जमीन से निकली धातु की डेग को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही। इस दौरान इसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सबका मानना था कि इस तरह से जमीन में कोई पात्र निकालता है, तो उनमें पुराना खजाना होता है, लेकिन यह सब संभावनाएं उस समय समाप्त हो गई। जब पुरातत्व विभाग की टीम जांच के लिए निवाई पहुंची, जहां उस डेग को खोलकर देखा गया तो उसमें केवल मिट्टी मिली। पुरातत्व विभाग के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि बाद में टीम उस स्थान पर भी गई, जहां डेग निकली। उन्होंने बताया कि उस स्थान को देखकर साफ दिखाई दे रहा था कि यह सब लोगों को ठगने की एक विद्या है। वहां कोई खजाने जैसी बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ
2 दिन पहले खेत में मिली था धातु बड़ी डेग
बता दें कि 3 जनवरी की शाम निवाई उपखंड के देवरी गांव में चारागाह भूमि पर पूजा की सामग्री मिली। इस पर ग्रामीणों ने सरपंच और पुलिस को इस मामले की सूचना दी। बाद में पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई करवाई तो वहां एक धातु की बड़ी डेग मिली। जिसको लेकर यही कयास लगाया गया कि उसमें कोई पुराना खजाना हो सकता है। इधर, प्रशासन में धातु की डेग को तहसील की ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में रखवा दिया। बाद में पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी गई थी।
यह भी पढ़ें : बिजनेसमैन के घर नकाबपोश बदमाशों का जमकर उत्पात, गार्ड को हथियार दिखा बंधक बनाया, देखिए Video
उदयपुर में गधों की हुई जमकर मौज! लोगों ने खिलाएं गुलाब जामुन, जानिए क्यों?
