उदयपुर में गधों की हुई जमकर मौज! लोगों ने खिलाएं गुलाब जामुन, जानिए क्यों?

Spread the loveउदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में गधों की मौज हो गई। उन्हें जमकर गुलाब जामुन खिलाए गए। यह सुनकर आप भी हैरान हो रहे होंगे। पर यह सच है दरअसल यह नजारा उदयपुर के कृषि विभाग के कार्यालय के सामने देखने को मिला, जहां किसानों ने यूरिया खाद की कमी को लेकर अपना रोष प्रकट किया। साथ ही गधों को गुलाब जामुन खिलाया। इस दौरान किसानों ने यूरिया खाद के बैग पर मालाएं चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। किसानों का यह अनूठा प्रदर्शन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें : जिसने मोर मारकर खाया, कांग्रेस … Continue reading उदयपुर में गधों की हुई जमकर मौज! लोगों ने खिलाएं गुलाब जामुन, जानिए क्यों?