स्वतंत्रता दिवस से पहले मंत्री ने फहराया उल्टा तिरंगा! सोशल मीडिया पर बवाल शुरू
दिलीप सेन
प्रतापगढ़ : राजस्थान में बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस बीच प्रतापगढ़ में तिरंगा यात्रा के दौरान एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। इस दौरान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के हाथों में पूरी तिरंगा यात्रा में उल्टा तिरंगा दिखाई दिया। इस घटना को लेकर अब जमकर सियासी हलचल मच गई है। इधर, कांग्रेस इस घटना को लेकर बीजेपी को घेरने में जुट गई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है। वहीं यह घटना प्रतापगढ़ जिले में जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
राजस्व मंत्री ने पूरी रैली में उल्टा तिरंगा फहराया
इधर, प्रतापगढ़ में स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी की ओर से जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सांसद सीपी जोशी भी मौजूद थे। इस दौरान जब तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, तब यह चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला। राजस्व मंत्री हेमंत मीना पूरे कार्यक्रम के दौरान तिरंगा उल्टा लेकर फहराते रहे। इस घटना पर किसी भी बीजेपी के नेता या कार्यकर्ता का ध्यान नहीं गया। बाद में जब मीडिया कवरेज के दौरान इस बात पर गौर किया गया, तब मामले का खुलासा हुआ।
राजस्व मंत्री को सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल
बीजेपी की तिरंगा यात्रा में राजस्व मंत्री के तिरंगा उल्टा लहराने की घटना को लेकर प्रतापगढ़ में जमकर चर्चा हो रही है। इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वही लोग राजस्व मंत्री को लेकर जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस भी राजस्व मंत्री को घेरते हुए नजर आ रही है। इधर, राजस्व मंत्री ने इसे साजिश बताया। उन्होंने कहा कि किसी ने भीड़ में उन्हें यह तिरंगा पकड़ा दिया था और इसे वो अपनी मानवीय भूल बता रहे हैं।
For More Updates: Twitter | Facebook | Instagram
Latest News: पूर्व मंत्री के समधी ने कर डाली 30 करोड़ की टैक्स चोरी, अब होगी गिरफ्तारी!
