किरोड़ी लाल ने फिर उजागर किया बड़ा घोटाला, कहा SOG से जांच करवाऊंगा
जयपुर : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फिर से एक बड़े घोटाले का खुलासा किया हैं। बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा पिछले तीन दिनों से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के दौर पर है। यहां उन्होंने खेतों में खुद जाकर नकली बीजों के घोटाले का खुलासा किया। इस दौरान सामने आया कि कंपनी ने किसानों को जहां ग्वार के बीज का उत्पादन बताया, असल में वहां जब मंत्री खेतों में पहुंचे, तो वहां मक्का और मूंग की फसल निकली। मीणा ने दावा किया है कि कम्पनी फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए की सब्सिड़ी उठा रही है। इस मामले में अब मंत्री किरोड़ी लाल ने मामले की एसओजी या सीबीआई से जांच करवाने की बात कही है।
महिला की पीठ पर बरसाए जमकर कोड़े, भीड़ भी नहीं रोका उसे, देखिएं Video

कंपनी ने सडक पर ही बो दी ग्वार की फसल
इधर, मंत्री ने सोशल मीडिया ने लिखा कि जिस किसान की जमीन पर बीज का उत्पादन किया जा रहा था, उसे यह तक नहीं पता कि कंपनी ने उसका खेत बीज प्रोडक्शन के लिए लिया हुआ है, वहां कम्पनी ने फसल बोई है, वह जगह भी सड़क की थी। इस पर किरोड़ी हैरान हो गए कि सड़क पर ही कंपनी ने ग्वार की फसल बो दी। इस दौरान किरोड़ी ने कहा कि इस खेत से किसान को ग्वार का बीज मिलना चाहिए था, लेकिन वहां मक्का की फसल मिली। यह कंपनियां मंडी से बीज उठाती हैं और अच्छी पैकेजिंग कर किसानों को बेच देती हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि चाहे मुझे 10 दिन लग जाएं, मै इसकी पूरी जांच करूंगा कि यह सर्टिफाइड बीज कहां से आ रहे है?
मदन दिलावर का बेतूका बयान, हादसे तो होते रहते है…स्कूल हादसे पर यह क्या बोले

फर्जी कागज दिखाकर सरकार से उठा रही है सब्सिडी
इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में बताया कि श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ में करीब 800 ऐसी जगह हैं, जहां कंपनियां बीजों का उत्पादन कर रही है, लेकिन जब यहां निरीक्षण किया तो सामने आया कि यहां बीज है ही नहीं। यह कंपनियां केवल फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकार से करोड़ों रुपए की सब्सिडी ले रही है। उन्होंने कहा कि यह कंपनियां बीज नहीं बेचती है, बल्कि अनाज को ही बेचती हैं और बीज के नाम पर किसानों से 10 गुना पैसा लेती है। इस गड़बड़ी में कंपनियों के साथ सरकारी निगम भी पीछे नहीं है।
जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांद दो खतरनाक कैदी फरार, CM को भी यही से मिली थी धमकी
पुलिस की जीप पर चढ़कर लड़के और लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, देखिए Video
