पत्रकार पर हमले के विरोध में उमड़े पत्रकार और आमजन, पुलिस और प्रशासन को दिया यह बड़ा संदेश

पत्रकार पर हमले के विरोध में उमड़े पत्रकार और आमजन, पुलिस और प्रशासन को दिया यह बड़ा संदेश
Spread the love

मगन प्रजापत

माउंट आबू : राजस्थान के माउंट आबू में पत्रकारिता पर हुए हमले के खिलाफ गुरुवार को समर्थन में काफी लोग जुट गए। इस दौरान सिरोही जिले के समस्त पत्रकारों ने 1 जुलाई को पत्रकार हरिपाल सिंह उखरडा पर नगरपालिका के निलंबित कर्मचारियों द्वारा किए गए हमले, मारपीट और लूट की घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। पत्रकार पर हमले की घटना के बाद अब माउंट आबू में अन्य संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान के प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करणोत ने किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम डॉ. अनुप्रिया को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान पत्रकारों के समर्थन में श्री राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज, स्ट्रीट वेंडर संघ, मोटरसाइकिल रेंटल एसोसिएशन और कांग्रेस पार्टी सहित कई संगठनों ने भी भागीदारी निभाई।

सैकड़ों लोगों की मौजूदगी ने माउंट आबू एसडीएम कार्यालय को घेराव के रूप में तब्दील हो गया। जिला प्रवक्ता हेमंत अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत, जिला उपाध्यक्ष नाथूसिंह बालिया, माउंट आबू ब्लॉक अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी, आबूरोड ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद लालवानी, पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लेहरचन्द पुरोहित, शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष जैसाराम माली, जिला सचिव सुनील आचार्य, अनिल एरन, प्रशांत क्षोत्रिय, अकरम मेहर, मनोज चौरसिया, मगन प्रजापत, आबिद खान, प्रवीण पुरोहित, विक्रम रावल, किशन वासवानी, किशन दहिया, बीके सुशील, यूसुफ हुसैन, राहुल रावल, मुकेशपाल सिंह राव, आरिफ पठान, तरुण मीणा, विकास पटेल, शौकीन खोखर, मांगीलाल भारजा, योगेश टांक, अनिल चतुर्वेदी, दर्शन शर्मा, अनिल जैन, नितिन जैन, महावीर सिंह भटाना, नासिर भाटी, पहाड़सिंह देवड़ा, रमेश माली, कुंदन मल राठी, जगदीश कुमार सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!