Jhalawar Accident : राजस्थान में बुधवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा! स्कूली की गिरी छत, 60 बच्चे मलबे में दबे, जानिए हादसे की लेटेस्ट अपडेट

जयपुर : राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया। इस दौरान एक स्कूल की छत गिरने से करीब 60 बच्चों के मलबे में दबने की बात सामने आई है। वहीं, हादसे में 5 बच्चोें के मौत की बात सामने आ रही हैं। इधर, हादसे मेें 15 बच्चों को गंभीर अवस्था में झालावाड़ उपचार के लिए रेफर किया गया हैं। इसके अलावा 35 बच्चों को मनोहर थाना के अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रशासन और ग्रामीण बचाव कार्य के लिए जुट गए हैं। वहीं झालावाड़ के कलेक्टर अजय सिंह भी मौके रवाना हो गए हैं।
अचानक भरभरा कर गिर गई स्कूल की छत
यह दर्दनाक हादसा झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव से सामने आया है, जहां तेज बारिश के बाद राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पुराने भवन की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। उस समय कमरे में करीब 60 छात्र बैठे हुए थे। छत गिरते ही स्कूल में कोहराम मच गया। बच्चों की चीख पुकार ने लोगों को दिल दहला दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं।
15 छात्रों को झालावाड़ किया रेफर
इधर, स्कूल की छत गिरने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। इस हादसे में 15 बच्चों की हालत नाजुक बताई गई हैं, जिन्हें उपचार के लिए झालावाड़ रेफर किया हैं। इसके अलावा अन्य 35 स्कूली बच्चों को घायल अवस्था में मनोहर थाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
स्कूल का भवन पुराना होने के कारण हुआ हादसा
हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का भवन काफी पुराना है। लगातार बारिश के कारण स्कूल की छत काफी जर्जर हो गई थी। इस मामले को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। लगातार बारिश के कारण यह छत टपकने से काफी कमजोर हो गई और यह हादसा हुआ। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही झालावाड़ के कलेक्टर अजय सिंह मौके पर रवाना हो गए हैं। वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए है।