यूरोप में भी रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, जानिए भारतीय समुदाय के लोगों ने कैसे मनाया समारोह

यूरोप में भी रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, जानिए भारतीय समुदाय के लोगों ने कैसे मनाया समारोह
Spread the love

जयपुर/माल्टा (यूरोप) : ‘वायरल काकी’ के नाम से मशहूर राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाली धोली मीणा ने यूरोप के माल्टा में स्वतंत्रता दिवस की धूम मचाई। इस दौरान यूरोप में भी धोली मीणा के नेतृत्व में भारत माता की जयकारे गूंज गए। इस मौके पर 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। माल्टा के भारतीय दूतावास में आयोजित इस समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दूतावास पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोहा

धोली मीना ने बताया कि कार्यक्रम में काफी संख्या मे भारतीय समुदाय के लोग शामिल हुए। माल्टा में रह रहे लोगो ने बताया कि उनको कार्यक्रम में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा। यह उनके लिए अपने देश की संस्कृति और सभ्यता से जुड़ने का अवसर मिला। स्वतंत्रता दिवस को उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस वर्ष समारोह का विषय ‘नया भारत’ है, जो 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है। इससे पहले समारोह में भारतीय मूल के लोगों ने ‘भारत ये रहना चाहिए, ईशान शर्मा ने मोदी जी पर, भारत सबसे प्यारा और रानी लक्ष्मीबाई को लेकर विभिन्न रंगारंग प्रस्तुति दी।

राजस्थानी संस्कृति को प्रस्तुत करती है धोली मीणा

बता दें कि राजस्थान के धौलपुर की बहू धोली मीणा, जिनके पति आईएफएस अफसर हैं, धोली मीणा यूरोप पर रहने के बावजूद भी राजस्थान की संस्कृति को नहीं भूली है। यूरोप में रहते हुए भी धोली मीणा राजस्थानी वेशभूषा घाघरा लुगड़ी पहनकर सभी समारोह में बड़े शान से जाती है। इसके कारण धोली मीणा यूरोप में भी काफी चर्चित रहती है। इसके अलावा धोली मीणा कई बार यूरोप में होने वाले फैशन वीक में राजस्थानी वेशभूषा के साथ कैटवॉक कर चुकी है। यहीं नहीं यूरोप के लोगों को दाल बाटी चूरमा के स्वाद से भी कई बार अवगत कराया है।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!