जालोर : बेंगलुरु में राजस्थान के जालोर के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग भीषण आग की भेंट चढ़ गए। इस हादसे में दो अन्य लोगों की मौत हुई है। आधी रात के बाद प्रचंड आग की लपटों से यह भयानक अग्निकांड सामने आया, जहां जालोर का रहने वाला यह परिवार व्यापार बरसों पहले बेंगलुरु में कमाने के लिए गया था। इधर, इस दर्दनाक हादसे के बाद जालोर जिले के मोदरा गांव में मातम पसर गया।
प्रचंड लपटों में मौत की नींद सो गया पूरा परिवार
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा जालोर जिले के मोदरा गांव निवासी मदन सिंह के परिवार के साथ हुआ। बीती रात मदन सिंह अपने परिवार के साथ नगरपेट इलाके में सो रहे थे, वहीं उनकी दुकान और गोदाम भी था। देर रात करीब 3:00 बजे अचानक गोदाम में शार्ट सर्किट हुआ। जिसके कारण आग ने प्रचंड रूप ले लिया। इस दौरान मदन सिंह का पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। जब तक पूरा परिवार सम्भलता, उससे पहले आग ने उन्हें चपेट में ले लिया।
शवों को देखकर दिल दहल गया लोगों का
इधर, भीषण अग्निकांड से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंची, जहां घण्टों मशक्कत के बाद वहां लगी आग पर कब पाया गया। इसके बाद जब मदन सिंह के परिवार के शवों को बाहर निकल गया, तो उनकी अवस्था को देखकर हर किसी का दिल दहल गया। हादसे में मदन सिंह, उनकी पत्नी, दो बच्चे और दुकान के दो स्टाफ सदस्य समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इधर, मदन सिंह के गांव में यह खबर पहुंची तो वहां सन्नाटा पसर गया।
151
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live