Hanuman Beniwal : SP की विदाई पार्टी में ठुमके लगाने वालों में हिस्ट्रीशीटर, तस्कर और अपराधी शामिल, अब सांसद हनुमान बेनीवाल किस पर बरसें

Hanuman Beniwal : SP की विदाई पार्टी में ठुमके लगाने वालों में हिस्ट्रीशीटर, तस्कर और अपराधी शामिल, अब सांसद हनुमान बेनीवाल किस पर बरसें
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में बीते दिनों भजनलाल सरकार की ओर से बड़े स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। इस बीच नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर के एसपी नारायण टोगस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए घेरा हैं। उन्होंने एसपी की विदाई पार्टी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि एसपी की विदाई में ठुमके लगाने वालों में हिस्ट्री शीटर, तस्कर और अपराधी शामिल थे। इसके अलावा पार्टी में डीजे बजाने को लेकर भी सवाल उठाया की डीजे पर प्रतिबंध कहां है? जबकि पुलिस दूसरों के डीजे पकड़ती है। ऐसे में आखिर कानून कहां है?

एसपी की विदाई पार्टी में ठुमके लगाने वालों में हिस्ट्रीशीटर, तस्कर और अपराधी शामिल

इस दौरान बेनीवाल ने एसपी कोे जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि एसपी की विदाई पार्टी में घोड़ी लाने वाले से लेकर ठुमके लगाने वालों में से अधिकतर कई थानों की हिस्ट्रीशीटर, तस्कर और अपराधी थे। जो यह इंगित करता है कि ऐसे लोग जहां भी जाएंगे, वहां वो पहले से ही संदेश दे रहे हैं कि आपका पुलिस कप्तान माफियाओं और अपराधियों को पसंद करता है, यहां तो बाड़ ही खेत खाने वाली कहावत चरितार्थ हो गई।

बेनीवाल ने अमित शाह और सीएम से पूछे सवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर आगे लिखा कि ‘मेरा भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से प्रश्न है कि क्या देश की संसद में पारित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता केवल आम आदमियों के लिए लागू है? मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से भी पूछना चाहता हूं कि क्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत लगाई जाने वाली निषेधाज्ञा की पालना करना उनके लिए जरूरी नहीं है ? जो इस निषेधाज्ञा को लगाने की सिफारिश करते है?

एसपी की विदाई पार्टी में निषेधाज्ञा की उड़ी जमकर धज्जियां

इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि ‘दिनांक 15 जुलाई से 8 अगस्त तक जिस जिला पुलिस अधीक्षक नागौर की सिफारिश पर जिला कलक्टर नागौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला मुख्यालय, नागौर के सर्किट हाऊस से कलक्ट्रेट, रेलवे तिराहा से कोर्ट परिसर, कलक्ट्रेट, एसपी ऑफिस होते हुए नकाश गेट तक के सीमा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की है, उस निषेधाज्ञा की आज नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक के विदाई समारोह में धज्जियां उड़ती दिखीं, तो क्या उस एसपी की जिम्मेदारी सरकार तय करेगी?

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!