धौलपुर में श्री बाबू महाराज का चार दिवसीय लक्खी मेला, जानिए जोर जोर से हो रही है तैयारियां

धौलपुर में श्री बाबू महाराज का चार दिवसीय लक्खी मेला, जानिए जोर जोर से हो रही है तैयारियां
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : धौलपुर के आराध्य देव श्री बाबू महाराज का चार दिवसीय लक्खी मेला हरवर्ष की भांति इसी महीने भाद्रपद शुक्ल पक्ष दौज को थूम धाम गांव कुदिन्ना तहसील बाड़ी में आयोजित होगा। जिसमें यूपी, एमपी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेले को लेकर श्री बाबू महाराज सेवा समिति पंच पटेल एवं पुलिस शासन की मंदिर पर बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मेले में दुकानों की व्यवस्था ,टूटी सड़कों एवं बिजली की समस्या को लेकर चर्चा की गई। बैठक में श्री बाबू महाराज सेवा समिति अध्यक्ष मास्टर भगवान सिंह गुर्जर ने मेले में आने वाली भीड़ को व्यवस्थित दर्शन लाभ कराने के लिए समुचित पुलिस व्यवस्था पर जोर दिया गया और कहा कि पुलिस बल के सहयोग से ही मेले का सफल आयोजन संभव है।जिसमें एस एच ओ सोने गुर्जा महेश शर्मा ने आवश्यक मात्रा में पुलिस जाप्ता मुहैय्या कराने और और मेले में सारी व्यवस्थाओं को पुलिस की देखरेख में कराने के लिए आश्वासन दिया है।

बैठक में कोषाध्यक्ष राम मुकुट गुर्जर ने गत वर्ष 2024 के मेले के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सभी पंच पटेलों ने मेल को व्यवस्थित रूप से आयोजित कराने की बात रखी और अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये बैठक में लाल सिंह भगत देवी सिंह भगत उपाध्यक्ष सरनाम सिंह मास्टर समिति सचिव शीशराम गुर्जर ,प्रेम सिंह पोसवाल वीरेंद्र पटवारी सुल्तान सिंह रामफल सरपंच रमेश सरपंच,बीरो कंसाना राजू पटेल, कुलदीप कंसाना भौंदू पटेल, दुर्गा,रामबाबू, धुआराम, रमुजी ,शुगर सिंह, शंकर लाल, रामदीन वीरपुरा, लाखन सिंह, ज्वान सिंह, ओमवीर, पंजाब, ऋषि पाल, रामनरेश, जसवंत, शिवनारायण, वकील,जण्डैल आदि पंच पटेल एवं समिति पदाधिकारी मौजूद थे।

For More Updates: TwitterFacebook | Instagram

 

Latest News: टोंक हिजाब विवाद में फिर बवाल! लेडी डाॅक्टर छुट्टी पर चली गई

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!