धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर में रोगियों के लिए भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सरकारी डॉक्टर ने तेज गति से स्कूली बच्चों की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बच्चे और उनके पिता घायल हो गए। इस दौरान महिला डॉक्टर ने अपनी कार से नीचे उतरकर घायल लोगों को देखना भी उचित नहीं समझा। जबकि घायल दर्द के मारे कहराते रहे। इस मामले को लेकर पीड़ित में कोतवाली पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार पिता और बच्चों की मोटरसाइकिल से जा टकराई, जिस पर चिड़ियाखाना निवासी सचिन शैडवाल उनका एक पुत्र अवनीत, दो पुत्री नम्रता और मीनाक्षी सवार थे। पीड़ित सचिन शैडवाल ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे। रास्ते में गली के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अन्य बच्चे नहीं थे, उसे समय वरना हो सकता था, गंभीर हादसा
इधर, घटना को लेकर पीड़ित ने सरकारी डॉक्टर आशा जिंदल के खिलाफ तेज गति से लापरवाही पूर्वक कर को चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि स्कूल के समीप हुए इस हादसे के दौरान वहां कोई और बच्चे नहीं थे, नहीं तो दूसरे बच्चे भी इस दुर्घटना की चपेट में आ सकते थे। इस दौरान दुर्घटना होने के बाद भी महिला डॉक्टर ने अपनी कार से उतरकर घायल लोगों की सम्भाल पूछना भी उचित नहीं समझा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उल्टा महिला डॉक्टर ने उसे धमकाया।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live