Ashok Gahlot : 15 जुलाई से RGHS योजना में इलाज होगा बंद! अस्पतालों की चेतावनी पर गहलोत ने सरकार को बताया ‘फेल्योर‘

Ashok Gahlot : 15 जुलाई से RGHS योजना में इलाज होगा बंद! अस्पतालों की चेतावनी पर गहलोत ने सरकार को बताया ‘फेल्योर‘
Spread the love

जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को एक बार फिर भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लिया हैं। इस बार गहलोत ने 701 निजी हॉस्पिटलों के आरजीएचएस के बकाया 980 करोड रुपए के मामले को लेकर घेरा हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही और आर्थिक कुप्रबंधन के कारण एक जनहितकारी योजना आरजीएचएस खतरे में पड़ गई हैं। इसके चलते 15 जुलाई से निजी अस्पतालों की यूनियन ने आरजीएचएस के तहत इलाज बंद करने का ऐलान कर दिया है।

इससे बड़ा प्रबंधन फेल्योर और क्या हो सकता है?: गहलोत

इस दौरान गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर दिए गए बयान में कहा कि 701 निजी अस्पतालों को 980 करोड़ रुपये का बकाया है और सरकार ने इस पर कोई ठोस पहल नहीं की। वहीं हर महीने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन से कटौती जारी है, लेकिन उस पैसे से इलाज भी नहीं मिल पा रहा। इससे बड़ा प्रबंधन फेल्योर और क्या हो सकता है?

15 जुलाई से इलाज बंद होने की नौबत न आए: गहलोत

इस दौरान गहलोत ने कहा कि आरजीएचएस योजना को उनकी सरकार ने शुरू किया था, ताकि सरकारी सेवा से जुड़े लोग, उनके परिजन और पेंशनर्स बिना आर्थिक बोझ के पूरे सम्मान के साथ इलाज करवा सके। यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा की भावना से शुरू की गई थी, लेकिन भाजपा सरकार उसे बर्बाद करने पर आमादा है। गहलोत ने राज्य सरकार से मांग की हैं कि वह तुरंत भुगतान प्रक्रिया को दुरुस्त करे और निजी अस्पतालों का बकाया भुगतान करे ताकि 15 जुलाई से इलाज बंद होने की नौबत न आए।

अस्पतालों ने इलाज करने मना किया

इधर, आरजीएचएस राजस्थान एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स ने विज्ञापन जारी कर साफ कर दिया है कि भुगतान नहीं होगा, तो आरजीएचएस के तहत इलाज बंद कर दिया जाएगा। इसमें इमरजेंसी केस भी शामिल हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में सकती हैं। इधर, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस मामले को सरकार पर सवाल उठाते हुए घेरा हैं।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!