IAS सौम्या झा के बाद टोंक की यह कलेक्टर भी एक्शन में, व्यवस्थाओं को बिगड़ी देखकर नाराज हो गई

रवि सैनी, टोंक : राजस्थान के टोंक में IAS सौम्या झा के बाद नई कलेक्टर कल्पना अग्रवाल भी एक्टिव मोड में दिखाई देने लगी है। इस दौरान कलेक्टर ने मंगलवार को जिले के सबसे बड़े अस्पताल सहादत अस्पताल में औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने रोगियों से भी बातचीत की। बाद में उन्होंने टोंक पीएमओ को व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने देखा कि अस्पताल में एक ही डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद था। इसको देखकर वह नाराज हो गई।
कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करने के बाद IAS कल्पना अग्रवाल पहली बार सहादत अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान टेली मेडिसिन कक्ष में जाकर मरीजों को मिलने वाली ऑनलाइन सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में देखा कि एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया हुआ है। इसे देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इसी तरह सोनोग्राफी, दवा वितरण केंद्र और विभिन्न वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उनके सामने आया कि एक काउंटर पर मरीजों को दवा नहीं मिलती है, इसके लिए अलग-अलग काउंटर पर दवा लेने के लिए रोगियों को जाना पड़ता है। जिससे मरीज परेशान है। इसको लेकर भी कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान पीएमओ हनुमान बैरवा और एसडीएम राम रतन समेत चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।