जयपुर/टोंक: राजस्थान में बीते साल उपचुनाव में ‘थप्पड़ कांड‘ के बाद सुर्खियों में आए आईपीएस विकास सांगवान के बाद अब नए टोंक एसपी के तौर पर राजेश कुमार मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया हैं। इस दौरान उनके टोंक पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। साथ ही पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस बीच पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने टोंक में उनका क्या एक्शन प्लान रहने वाला हैं। इसको लेकर मीडिया से साझा किया है। आईए जानते हैं, कौन है आईपीएस राजेश कुमार मीणा।
कौन हैं, आईपीएस राजेश कुमार
यंग आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार मीणा 2016 बैच के अधिकारी हैं। राजेश कुमार सवाई माधोपुर जिले के मूल निवासी हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 590 सी रैंक हासिल की थी। आईपीएस राजेश कुमार सवाई माधोपुर के बामनवास के एक छोटे से जाहिरा गांव के निवासी है। इनके पिता राम सहाय मीणा सेना में कार्यरत हैं। जबकि उनकी माता गृहणी है। वहीं आईपीएस राजेश कुमार मीणा इससे पहले डीग जिले की कमान संभाल चुके हैं। इससे पहले वह सीआईडी, सीबी जयपुर, पुलिस मुख्यालय और यातायात समेत विभिन्न सेवाएं दे चुके हैं।
संगठित प्लानिंग से अपराधियों पर करेंगे मार
इधर, टोंक के नए एसपी राजेश कुमार मीणा ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर पूरे जिले का फीडबैक लिया हैं। उन्होंने इस बात पर फोकस किया कि जिले में अपराध को कम करने के लिए पुलिस अधिकारी संगठित तौर पर एक प्लानिंग के जरिए अपराधियों पर नकेल कसेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में चाहे नशे का कारोबार हो, क्राइम हो या किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां हो, उन पर सुनियोजित तरीके से लगाम लगाई जाएगी।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live