Alwar News : हे महादेव! श्रावण में यह कैसा कहर? कांवडियों पर आसमान के रास्ते बरसी मौत तो, मच गई सनसनी

Alwar News : हे महादेव! श्रावण में यह कैसा कहर? कांवडियों पर आसमान के रास्ते बरसी मौत तो, मच गई सनसनी
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के अलवर में बुधवार सुबह कावड़ यात्रियों के साथ दर्दनाक हादसा सामने आया। जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, कावड़ यात्री कावड़ चढ़ाने जा रहे थे। इस बीच 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर उन पर गिर पड़ा। इससे वहां चीख पुकार मच गई। घटना में तीन दर्जन के करीब कावड़ यात्री और ग्रामीण झुलस गए, जबकि दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से जिले में सनसनी फैल गई। यह दर्दनाक हादसा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बीचगावा गांव में हुआ।

कांवडियों के ऊपर आसमान के रास्ते बरसी मौत

घटना को लेकर लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी के अनुसार यह घटना बीचगावा में सामने आई, जहां कांवडिये हरिद्वार से कावड़ लेकर आए थे। इस दौरान बुधवार सुबह गांव के लोग कावड़ की परिक्रमा कर रहे थे। इस बीच हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे का कांवडियों पर गिर गया। जिससे दो कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वहां मौजूद तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण और कांवडिये बुरी तरह झुलस गए। इनमें आठ लोगों की हालत नाजुक बताई गई हैं।

बिजली का तार टूटने से ग्रामीणों में फैला आक्रोश

इधर, हाई टेंशन लाइन का तार टूटने के कारण 8 जनों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, इन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया है। जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। इधर, घटना के विरोध में कांवडियों और ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़ मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा हैं। सूचना पर तहसीलदार ममता कुमारी मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से समझाइश की जा रही है। इधर, घटना को लेकर मामले की जांच की जा रही है।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!