जयपुर/टोंक: थप्पड़ कांड से सियासत की सुर्खियों में आए नरेश मीणा आखिर आठ महीने बाद पहली बार जेल से बाहर निकले। इस दौरान उनके चेहरे पर जेल से बाहर निकालने की खुशी साफ देखने को मिली। नरेश मीणा जेल से बाहर निकलने के बाद कार में सवार होकर निकल गए। इस दौरान उनके समर्थक उनका स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। नरेश ने कार में बैठे-बैठे ही अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद नरेश समरावता गांव रवाना हो गए।
मीडिया के किसी भी सवाल का नरेश ने नहीं दिया जवाब
बता दें कि नरेश मीणा की गत शुक्रवार को हाईकोर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली थी, लेकिन उसके अगले दिन शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण नरेश की रिहाई की प्रक्रिया बाधित रही। इस दौरान सोमवार सुबह टोंक न्यायालय में नरेश के समर्थकों उनकी जमानत भरी। इसके बाद दोपहर 3 बजे नरेश टोंक जेल से रिहा हुए। इस दौरान मीडिया के लोगों ने उनसे बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन नरेश हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए, वहां से चले गए। मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इस दौरान नरेश के समर्थकों ने उनका समरावता गांव जाते समय कई जगह स्वागत किया।
नरेश ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘सत्यमेव जयते‘
इससे पहले नरेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘सत्यमेव जयते‘, आज माननीय हाईकोर्ट ने मुझे 240 दिन जेल में रहने के बाद जमानत दे दी है। उन्होंने आगे लिखा कि इस दौरान जितने भी शुभचिंतकों ने मेरा समरावता गांव वासियों और जेल में बंद रहे अन्य साथियों का न्याय की लड़ाई में साथ दिया। उन सभी का तहे दिल से धन्यवाद। मैं टोंक जेल से 14 जुलाई को शाम 3 बजे बाहर आऊंगा और इसके बाद सीधे समरावता गांव की पावन भूमि को नमन करूंगा। एक इंकलाब जिंदाबाद़।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live