Naresh Meena : जमानत मिलने के बाद भी नरेश को सोमवार तक क्यों इंतजार? जानिए रिहा होने पर नरेश का क्या होगा अगला कदम

Naresh Meena : जमानत मिलने के बाद भी नरेश को सोमवार तक क्यों इंतजार? जानिए रिहा होने पर नरेश का क्या होगा अगला कदम
Spread the love

मनीष बागड़ी/रवि सैनी

जयपुर/टोंक : राजस्थान में थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आए नरेश मीणा को आखिर 8 महीने बाद जमानत मिल गई। नरेश को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में दीपावली जैसा जश्न देखने को मिल रहा हैं। इधर, जमानत मिलने के बाद भी नरेश को जेल से बाहर आने के लिए अभी भी सोमवार तक का इंतजार करना पड़ेगा, उन्हें सोमवार को जेल से रिहा किया जाएगा। इस रिपोर्ट के जरिए जानिए आखिर नरेश को जमानत मिलने के बाद भी क्यों उन्हें सोमवार तक का इंतजार करना पड़ रहा है?

जमानत मिलने के बाद भी नरेश को सोमवार तक का इंतजार?

पिछले साल विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए समरावता हिंसा और थप्पड़ कांड के बाद से नरेश मीणा करीब 8 महीने से टोंक जेल में बंद हैं। दो बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद आखिर शुक्रवार को उनके लिए बड़ी राहत की खबर आई और उन्हें तीसरी बार जाकर जमानत मिली। इधर, आज इस महीने का दूसरा शनिवार और अगले दिन रविवार होने के कारण नरेश के रिहाई की आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। लिहाजा, नरेश को सोमवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। नरेश के खास समर्थक भरनी सरपंच मुकेश मीणा ने बताया कि हाईकोर्ट के ऑर्डर को सोमवार को टोंक न्यायालय में पेश कर नरेश की जमानत भरी जाएगी। उसके बाद ही उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा।

नरेश के बाहर निकलते ही, समर्थकों का मनेगा जोरदार जश्न

इधर, जैसे ही नरेश मीणा की जमानत याचिका स्वीकार होने की खबर समर्थको लगी तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। नरेश के जेल से बाहर आने को लेकर उनके स्वागत की तैयारी जोरों पर है। नरेश के समर्थक मुकेश मीणा ने बताया कि सोमवार को 11 बजे टोंक न्यायालय में नरेश की जमानत भरी जाएगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे उनको जेल से बाहर निकालने का समय तय किया गया है। इसको लेकर उनके स्वागत में हजारों समर्थक जुटेंगे, जहां उनके रिहा होने पर कई जगहों पर नरेश का भव्य स्वागत किया जाएगा।

जेल से रिहा होने के बाद समरावता जाएंगे नरेश

इधर, नरेश के समर्थक और भरनी सरपंच मुकेश मीणा ने बताया कि दोपहर 3 बजे नरेश मीणा को जेल से बाहर निकालने का तय समय है। इसके बाद उनके काफिले का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नरेश सबसे पहले समरावता गांव पहुंचेंगे, जहां ग्रामीणों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देंगे। इसके बाद नरेश अपने परिवार से मिलने के लिए अपने गांव रवाना हो जाएंगे। इस बीच नरेश के काफिले का जगह-जगह रोक कर स्वागत करने की तैयारी की जा रही है।

नरेश मीणा के थप्पड़ कांड और समरावता हिंसा का यह पूरा मामला

बता दें कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर पिछले साल नवंबर महीने में उपचुनाव हुए। इस दौरान 13 नवंबर 2024 को देवली उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के ग्रामीणों की मांगों को लेकर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। इस दौरान कथित तौर पर आरोप है कि वहां तैनात मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी ने लोगों पर दबाव बनाकर उनसे वोटिंग करवाई। इस घटना के विरोध में नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद 13 नवंबर की रात को जब पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने गई, तो समरवता गांव में जमकर हिंसा और आगजनी की घटना हुई। इसको लेकर नरेश मीणा पर मामले दर्ज किए गए थे। दूसरे दिन 14 नवंबर को नरेश मीणा को पुलिस ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ गिरफ्तार कर लिया, तब से नरेश जेल में बंद थे।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!