सांड को ट्रैक्टर से खींचा तो, ग्रामीणों का युवक पर टूटा गुस्सा, मुर्गा बनाया गांव में निकाला जुलूस

सांड को ट्रैक्टर से खींचा तो, ग्रामीणों का युवक पर टूटा गुस्सा, मुर्गा बनाया गांव में निकाला जुलूस
Spread the love

भीलवाड़ा (सुरेंद्र कुमार) : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सांड के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है। एक युवक ट्रैक्टर के पीछे एक सांड को बांधकर खींच रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया। उन्होंने ने युवक को पकड़ कर चौराहे पर खड़ा कर दिया और कान पकड़वाकर माफी मंगवाई। इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा यही नहीं थमा। ग्रामीणों ने उसे मुर्गा भी बनाया और पूरे गांव में भी घुमाया।

यह भी पढ़ें : खुले आम निकली बंदूकें और कर दी फायरिंग, इलाके में मच गई सनसनी, जानिए खबर

ट्रैक्टर के पीछे बांधकर सांड को कही खींचा

हैरान कर देने वाला यह मामला भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के अरनिया रास गांव का है, जहां एक युवक ने गो वंश पर क्रूरता की। इस घटना को अंजाम देने वाला युवक इसलिए नाराज था कि सांड ने उसके खेत में फसल को नुकसान पहुंचा दिया था। इससे आक्रोशित युवक ने सांड को अपने ट्रैक्टर के पीछे बांधा और उसे खींचते हुए गांव के बाहर छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

यह भी पढ़ें : फिर आतंकी हमले की साजिश! जैसलमेर में पकड़ा संदिग्ध मौलवी, जानिए क्या मिली जानकारी

युवक से माफी मंगवाकर लोगों ने निकाली परेड

सोशल मीडिया पर सांड को खींचने का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तो गांव में मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने युवक को पकड़कर चौराहे पर खड़ा कर दिया और माफी मंगवाई। इस दौरान युवक को मुर्गा भी बनाया गया। यही नहीं ग्रामीणों ने युवक को कान पकड़ा कर पूरे गांव में घुमाया। शाहपुरा के एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने बताया कि पीड़ित युवक ने ग्रामीणों के इस व्यवहार को लेकर पुलिस में शिकायत की है, जहां पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : एक भैंस के बने दो मालिक, विवाद से चकराई पुलिस ने पता लगाने के लिए यूं लगाई अनूठी तरकीब, हैरान कर देगी खबर

सीकर में सांड को बोलेरो कार की टक्कर से मारा था

बता दें कि राजस्थान में गोवंश पर क्रूरतापूर्ण व्यवहार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। पिछले साल अक्टूबर 2025 में सीकर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बोलेरो कार सवार युवकों ने एक सांड को टक्कर मार कर गिरा दिया। यही नहीं बोलेरो में सवार आरोपियों की क्रूरता देखिए कि सांड पर बार-बार कार चढ़ा कर, तब तक टक्कर मारते रहे। जब तक सांड की मौत नहीं हुई। इस घटना को लेकर सीकर में जमकर बवाल हुआ। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें : सनी देओल की बॉर्डर 2 का गाना लॉन्च, जैसलमेर में हुआ भव्य कार्यक्रम, देखिए Video और Photos

जिसने मोर मारकर खाया, कांग्रेस ने जेल से बाहर आने पर मंत्रियों जैसा किया स्वागत, ढोल नगाड़े बजा दिए….शर्मनाक खबर

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live