Weather News : प्रदेश में फिर बरसेगी भारी बारिश, लोगों के लिए खड़ी होगी मुसीबते, जानिए क्या रहेगा मौसम का मिजाज

जयपुर : राजस्थान में गुरुवार से मानसून फिर से जोर पकड़ने वाला है। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर भारी बारिश के दौर से प्रदेश को गुजरना पड़ेगा। इस दौरान 10, 11 और 12 जुलाई को विभिन्न हिस्सों में अति वृष्टि की संभावना बताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने संबंधित प्रदेश के हिस्सों में लोगों को सावधानियां बरतने की हिदायत दी है।
तीन दिनों तक प्रदेश में रहेगा भारी वर्षा का जोर
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक फिर से गुरुवार से बारिश का दौर शुरू होगा। इसके तहत पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इस दौरान 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12, 13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।
12 जुलाई के बाद पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर शुरू
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। वहीं बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अनुमान हैं कि 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।