श्रीगंगानगर : राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा प्रदेश में लगातार एक्शन में हैं। किरोड़ी लाल लगातार नकली खाद बीज पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच किरोड़ी लाल मीणा ने पीसीसी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘यदि डोटासरा किसानों के खिलाफ बोले तो मैं उनका मुंह बंद कर दूंगा। यही नहीं चेतावनी देते हुए किरोड़ी ने कहा कि ज्यादा बोले तो कागज निकालने पड़ेंगे। मैं डॉक्टर हूं और सर्जरी करना भी जानता हूं।‘ किरोड़ी लाल मीणा ने यह कागज निकालने का बयान डोटासरा के परिवार को लोगों को सरकारी नौकरी देने से जोड़कर दिया हैं।
डोटासरा ज्यादा बोले तो कागज निकाल दूंगा: किरोड़ी लाल
बता दें कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा प्रदेश में नकली खाद, बीज के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस बीच डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा की छापेमारी कार्रवाई को लेकर बयान बाजी की। इस बयान बाजी पर मंत्री किरोड़ी लाल श्रीगंगानगर में डोटासरा पर जमकर बरसें। उन्होंने कहा कि डोटासरा के परिवार से 6 लोग कैसे सरकारी नौकरी में लगे? इसके कागज मेरे पास है, अगर डोटासरा किसान के खिलाफ बोले तो उनका मुंह बंद कर दूंगा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि मैं डॉक्टर हूं और सर्जरी भी करना जानता हूं। उनके सारे कागज निकाल दूंगा।‘
किसानों से कोई भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नही
इस दौरान श्री विजयनगर में कृषक गोष्ठी में मंत्री किरोड़ी लाल ने हिस्सा लिया। उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय को दोगुनी करने के संकल्प को मजबूत करने के लिए किसान को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद और कीटनाशक मिलना चाहिए। इसको लेेकर राज्य सरकार किसान और खेती के हितों से कोई भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसे नहीं बख्शा जाएगा।
अपनी ही सरकार को खोद रहे हैं किरोड़ी: डोटासरा
इधर, किरोड़ी लाल की कार्रवाई को लेकर कांगे्रस उन पर लगातार सवाल उठा रही हैं। इस बीच अजमेर में नकली खाद बीज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “किरोड़ी लाल यूं लग रहा है जैसे अपनी ही सरकार को खोदने में लगे हैं.” उन्होंने सवाल उठाया कि यदि खाद-बीज नकली थे, तो किसानों को नुकसान की भरपाई कौन करेगा? छापे तो ब्यूरोक्रेसी डालती है, लेकिन मॉनिटरिंग मंत्री की जिम्मेदारी है। बीते दिनों किरोड़ी लाल की कार्रवाई पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने घेरते हुए सवाल उठाएं थे।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live