सचिन पायलट ने कहा, जल्द बड़ा बम फोड़ेंग, आखिर किस बम की कही बात?
जैसलमेर : कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग को जमकर घेर रही है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया हैं। इसमें उन्होंने राहुल गांधी के एक भाषण का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी जल्द बम फोड़ेंगे, इसलिए सबको इंतजार करना चाहिए। वोट चोरी के मुद्दे को लेकर पायलट ने बीजेपी के साथ चुनाव आयोग पर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं। इधर, पायलट के बम फोड़ने वाले बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में जमकर हलचल मच गई हैं।

आखिर राहुल गांधी क्या फोड़ेंगे बम, पायलट ने बताया
दरअसल, सचिन पायलट जैसलमेर के एक दिवसीय दौरे के तहत गए, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव आयोग और बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राजस्थान की अलग-अलग लोकसभा सीटों का अध्ययन कर रही है, जहां के चुनाव परिणामों की समीक्षा की जा रही हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राजस्थान में भी चुनाव प्रक्रिया की भी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इन शंकाओं को दूर करें और निष्पक्ष जांच करे। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले भी अपने भाषण में कह चुके कि वह जल्द बम फोड़ेंगे, इसको लेकर सबको इंतजार करना चाहिए।
बीजेपी केवल धर्म का चोला ओढ़कर भ्रमित कर रही है
पायलट ने आगे बोलते हुए बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल धर्म का चोला ओढ़कर लोगों को भ्रमित करके काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कभी संशोधन ले आओ, कभी कानून ले आओ, कभी धमकी दो, कभी आरक्षण की बात करो, कभी संविधान बदलने की बात करो। इससे लोगों को डरा कर बीजेपी भ्रमित रखना चाहती है। इस दौरान पायलट ने अमेरिका के टैरिफ लगाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसके लिए राजस्थान और केंद्र सरकार को राहत पैकेज देना चाहिए।
सीएम साहब! अब बस…इस बारिश को रूकवाओ, हैरान कर देगी अनोखी मांग
