अजमेर (दिनेश गहलोत) : राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले BJP नेता रोहित सैनी और उसकी प्रेमिका ऋतु सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि ऋतु रोहित पर उसकी पत्नी संजू को रास्ते से हटाने का लगातार दबाव बनाया था। पुलिस ने ऋतु को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रेमिका को पाने की चाहत में पत्नी संजू सैनी की हत्या
पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ में भाजपा मंडल के महामंत्री नेता रोहित सैनी ने अपनी प्रेमिका ऋतु के साथ मिलकर प्लानिंग बनाकर पत्नी संजू सैनी की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि रोहित और ऋतु दोनों 2 साल से रिलेशनशिप में थे। रोहित अपनी प्रेमिका को पाने के लिए इस कदर पागल था कि वह कुछ भी करने को तैयार था। रोहित की प्रेमिका ऋतु ने शर्त रखी कि यदि वह उसे पाना चाहता है, तो अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दी।पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि हत्या के समय ऋतु मौके पर नहीं थी, लेकिन प्लानिंग करने में शामिल थी।
रक्षाबंधन के दिन करवा दी पत्नी की हत्या
घटना के अनुसार किशनगढ़ में 10 अगस्त रविवार को दोपहर 2:00 बजे भाई के राखी बांधने जाते समय दिनदहाड़े सिलोरा भाजपा मंडल के महामंत्री रोहित व उसकी पत्नी को घेर कर लूट की वारदात को अंजाम देने को लेकर हमला किया गया था। हमले में आरोपियों द्वारा रोहित की पत्नी का गला रेत दिया गया था। इस दौरान वारदात को लेकर पुलिस को रोहित पर शक हुआ।पुलिस ने जब मनोवैज्ञानिक तरीके से अस्पताल में रोहित से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में है।
पुलिस ने कढ़ाई से की पूछताछ तो रोहित ने उगल दिया सारा राज
इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि हत्याकांड में शामिल होने की बात शुक्रवार देर रात पति ने कबूल कर ली। इसी के साथ उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस को पति पर शुरू से ही शक था। जिसके आधार पर उसे पूछताछ की तो बयानों में विविधता नजर आई। उसके आधार पर सख्ती करने पर उसने हत्या में शामिल होना शामिल होना कबूल कर लिया।
644
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live