पानी पीने गए मासूम के साथ ख़ौफ़नाक घटना, पहले लगा बिजली का करंट फिर सिर हुआ लहूलुहान

पानी पीने गए मासूम के साथ ख़ौफ़नाक घटना, पहले लगा बिजली का करंट फिर सिर हुआ लहूलुहान
Spread the love

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : जैसलमेर जिले में स्कूलों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। हाल ही में पूनम नगर गांव में एक पानी पीने गए मासूम को लगा करंट, पिलर गिरने से मासूम की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब चांधन क्षेत्र के एक निजी स्कूल से एक और गंभीर घटना की खबर आई है। यह मामला चांधन स्थित रूपादे प्राइमरी पब्लिक स्कूल का है, जहां स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते एक छात्र ईशान खान पुत्र मिश्री खान निवासी छापला की ढाणी गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, स्कूल का वाटर कूलर पहले से ही खराब था और उसमें करंट आ रहा था, लेकिन इस बारे में बच्चों को कोई जानकारी नहीं दी गई। ईशान खान जब पानी पीने के लिए कूलर के पास गया, तो उसे बिजली का जोरदार झटका लगा। झटका इतना भयानक था कि ईशान कूलर की टूटी पर गिर पड़ा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। वह मौके पर ही बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।

घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि ईशान जमीन पर छटपटा रहा है, जबकि डॉक्टर और परिजन उसके पास खड़े हैं। जब इस बारे में स्कूल से आए अध्यापकों से सवाल पूछे गए, तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, स्कूल प्रशासन को पहले से कूलर में करंट आने की जानकारी थी, लेकिन समय रहते कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया। फिलहाल जैसलमेर कोतवाली पुलिस चिकित्सालय पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बड़ा सवाल यह है कि क्या बच्चों की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या हर हादसे के बाद ही प्रशासन जागेगा?

 

For More Updates: TwitterFacebook

 

Latest News:‘नीले ड्रम के मर्डर’ में ख़ौफ़नाक खुलासा! जानिए कातिल हसीना ने क्यों की वारदात

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!