टोंक में बीती रात अचानक क्यों मच गया बवाल, पुलिस के भी फूले हाथ पैर

टोंक में बीती रात अचानक क्यों मच गया बवाल, पुलिस के भी फूले हाथ पैर
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बीती रात एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जमकर बवाल हो गया। इस दौरान टोंक शहर में तनाव के हालात पैदा हो गए। एक समुदाय विशेष की भीड़ ने एक कारखाने में तोड़फोड़ कर दी। एक बाइक को भी तोड़ दिया। घटना की सूचना पर टोंक पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा, जहां उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण किया। यह घटना टोंक के बहीर क्षेत्र में सामने आई, जहां एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें : साहब जी! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी

टोंक

सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुआ बवाल

टोंक के बहीर क्षेत्र में बीती रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण समाज विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया। इसको लेकर समाज के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। बाद में आक्रोशित भीड़ संबंधित व्यक्ति के कारखाने की तरफ चली गई, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कसीदा निकालने के एक कारखाने में भीड़ ने मोटरसाइकिल को तोड़ दिया। इधर, आक्रोशित भीड़ को देखकर कारखाना संचालक जान बचाकर भाग गया।

यह भी पढ़ें -: पिस्टल लेकर रेस्टोरेंट में घुसे बदमाश, फिर उन्हीं को क्यों जान बचाकर भागना पड़ा

हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

इधर, बहीर क्षेत्र में बढ़ते हुए बवाल की सूचना मिलते ही टोंक पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत के बाद लोगों को नियंत्रित करना पड़ा। मौके पर आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि यह हंगामा एक सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण हुआ है, लेकिन इस पोस्ट को लेकर कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिले हैं। इधर, एतिहात के तौर पर बहीर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल इलाके में शांति है।

यह भी पढ़ें : महज 10 साल के बच्चे की मौत बनी रहस्य! जिसने भी कारण सुना चौक गया

NSG कमांडो ने ठेका संचालक के काट दिए हाथ-पैर, जानिए क्यों हुआ विवाद

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!