धौलपुर में अधिवक्ताओं ने क्यों किया हल्ला बोल, नारे लगाकर प्रदर्शन

धौलपुर में अधिवक्ताओं ने क्यों किया हल्ला बोल, नारे लगाकर प्रदर्शन
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को धौलपुर न्यायालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। धौलपुर अभिभाषक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड स्थित नई बिल्डिंग में चैंबर निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली और चैंबर की मांग का नारा बुलंद किया।

धौलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने बताया कि धौलपुर में नए न्यायालय परिसर का निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन अधिवक्ताओं के बैठक व्यवस्था के लिए चैंबर नहीं बनाए जा रहे हैं। बिना चैंबर के अधिवक्ताओं के कार्य में बाधा आएगी, लिहाजा सभी अधिवक्ता एकमत होकर चैंबर की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं की सुविधा और सम्मान से जुड़ी हुई है और इस पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अभिभाषक संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चैंबर निर्माण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।

अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग न्यायपालिका की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि चैंबर अधिवक्ताओं की आवश्यकता ही नहीं बल्कि उनका अधिकार है। जब तक नई बिल्डिंग में चैंबर का प्रावधान नहीं किया जाएगा, तब तक अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट कैंपस में रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की। “चैंबर दो, न्याय दो” वकील एकता जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा न्यायालय परिसर गूंज उठा। प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने संगठित होकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर धौलपुर अभिभाषक संघ से जुड़े सैकड़ों अधिवक्ता संघर्ष समिति के सदस्य एवं कार्यकारिणी मौजूद रहे।

For More Updates: TwitterFacebook | Instagram

 

Latest News: कॉलेज के मार्ग में फेंक दिए मीट के अवशेष, फिर हुआ ABVP ने जो किया….

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!