उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में ग्रामीणों का एक अनोखा कारनामा सोशल मीडियो की जमकर सुर्खियों में है, जहां ग्रामीणों ने एक सड़क का केक काटकर बर्थडे मनाया। ग्रामीणों न केवल केक काटा, बल्कि पटाखे भी फोड़कर जश्न मनाया। यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है, उदयपुर जिले के मनवाखेड़ा गांव में ग्रामीणों का यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, वहां के ग्रामीण गांव से गुजर रही टूटी सड़क और गहरे गड्डों से एक साल से परेशान है। जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने विरोध का यह अनोखा तरीका अपनाया। ग्रामीणों का यह अनूठा विरोध अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है।
सड़क पर एक साल से गड्डें, तो ग्रामीणों ने मना दिया बर्थडे
उदयपुर के मनवा खेड़ा गांव में घटित हुआ ग्रामीणों का यह अनोखा विरोध अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। दरअसल, गांव में सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है। इसके अलावा बड़े-बड़े गड्ढे भी हो चुके हैं। इस मामले को लेकर लोगों ने प्रशासन को कई बार मौखिक और लिखित रूप में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस सड़क की खस्ता हाल से ग्रामीणों का हर वर्ग बुरी तरह परेशान है। कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। 1 साल से ऊपर समय बीत जाने के कारण लोगों ने गुरुवार को सड़क के किनारे सड़क का बर्थडे मनाया और केक काटा। साथ में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए पटाखे भी फोड़े।
गड्डोें का ही आ गया जन्मदिन
इस दौरान लोगों ने कहा कि गांव की यह सड़क काफी समय से खस्ता हाल में है। यहां गड्डों को एक साल का समय हो चुका हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो गड्डों का भी जन्मदिन आ गया, इसलिए क्यों नहीं इसे जश्न की तरह मनाया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने केक काटकर गड्डों को जन्मदिन की मुबारक भी दी। साथ में प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। ग्रामीणों ने चेतावनी है कि यदि जल्दी सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live