Vasundhara Raje : वसुंधरा राजे के संस्कार अब भी मुझ में, कांग्रेस के इस विधायक ने क्यों कर डाली ‘मेडम’ की तारीफ

Vasundhara Raje : वसुंधरा राजे के संस्कार अब भी मुझ में, कांग्रेस के इस विधायक ने क्यों कर डाली ‘मेडम’ की तारीफ
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जलवा अभी भी दिखाई देता हैं। हाल ही में वसुंधरा राजे कांग्रेस के गढ़ किशनगढ़ में जमकर छाई रही। इसको लेकर सियासत में काफी चर्चा हो रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में किशनगढ़ के कांग्रेसी विधायक विकास चौधरी ने वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भले ही चेंज हो गई, लेकिन वसुंधरा राजे और प्रोफेसर सांवरलाल जाट के दिए हुए संस्कार आजीवन मेरे साथ हैं।

विकास चौधरी ने तारीफ की, वसुंधरा के नहीं भूला हूं संस्कार

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हमेशा सियासत की सुर्खियों के केंद्र में बनी रहती हैं। बीते दिनों पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भी वसुंधरा राजे जमकर छा गई। यहां तक की कांग्रेस के विधायक विकास चौधरी ने उनकी जमकर तारीफ कर डाली। उन्होंने कहा कि भले ही मैं कांग्रेस पार्टी का विधायक बन गया हूं, लेकिन अभी भी मुझ में वसुंधरा राजे और सांवरलाल जाट के दिए हुए संस्कार हैं, जो आजीवन मेरे साथ है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि 2018 में जब मैं एक नौजवान था, तब वसुंधरा जी ने मुझे टिकट दिया।

जिन नेताओं ने लोगों के दिलों में राज किया, उनमें वसुंधरा जी है

अनावरण कार्यक्रम में कांग्रेसी विधायक विकास चौधरी ने वसुंधरा राजे की तारीफों के जमकर पूल बांधे। उन्होंने कहा कि राजनीति में लोग आते हैं और जाते हैं, पार्टी बनती है, बिगड़ती है, लेकिन जिन नेताओं ने लोगों के दिलों में राज किया है। उनमें वसुंधरा जी आज भी जीवित हैं और सांवर लाल जाट तो अमर हैं। उन्होंने शास्त्र की पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि ‘गुरु गोविंद दोनों खडे काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपकी गोविंद देव बताय’। विकास चौधरी ने इन पंक्तियों के माध्यम से सांवरलाल जाट को अपना गुरु बताया।

2018 में विकास चौधरी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था

बता दे कि किशनगढ़ के विधायक विकास चौधरी 2018 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। इस दौरान निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ने चुनाव जीता था, लेकिन वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। इससे नाराज होकर विकास चौधरी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें किशनगढ़ से टिकट दिया। इस चुनाव में विकास चौधरी विजय रहे और कांग्रेस से विधायक चुने गए।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!