बिजनेसमैन के घर नकाबपोश बदमाशों का जमकर उत्पात, गार्ड को हथियार दिखा बंधक बनाया, देखिए Video
टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में एक बिजनेसमैन के घर बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने 5 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। घर में देर रात घुसे नकाबपोश बदमाशों ने वहां तैनात सुरक्षा गार्ड को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। उनके हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका दिया। जिससे सुरक्षा गार्ड बेबस हो गया। इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने बंगले में घुसकर बड़ी वारदात करने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। यह पूरी घटना बिजनेसमैन के बंगले में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में जब बिजनेसमैन ने सुबह देखा तो सुरक्षा गार्ड को बंधक बना देखकर उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें : फिर आतंकी हमले की साजिश! जैसलमेर में पकड़ा संदिग्ध मौलवी, जानिए क्या मिली जानकारी
हथियार के दम पर सुरक्षा गार्ड को बनाया बंधक
हैरान कर देने वाली यह वारदात टोंक जिले के देवली शहर से सामने आई है, जहां देवली के प्रमुख बिजनेसमैन नवल मंगल के घर पर बीती देर रात यह वारदात हुई। इस दौरान देर रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर नकाबपोश बदमाशों ने बंगले में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने वहां गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को चोरों ने हथियारों के दम पर डराया और उसके हाथ-पैर व मुंह बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने छत और अन्य मार्गों से घर के भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रवेश द्वारों पर मजबूत होने से वे अंदर नहीं जा सके। बदमाश यहां करीब 5 घंटे तक परिसर में ही मौजूद रहे और सुबह 6:20 बजे वहां से फरार हुए।
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बोले, मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं, बयान से जानिए बीजेपी में क्यों मचा हडकम्प
सुबह देखा तो सुरक्षा गार्ड बंधक बना हुआ था
इधर, वारदात के समय नवल किशोर मंगल को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन सुबह होने के बावजूद गार्ड हरिसिंह निवासी अखबार और दूध नहीं लाया तो उन्हें शंका हुई। इसके बाद उन्होंने बाहर देखा, तो उनके होश उड़ गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, बिजनेसमैन नवल किशोर मंगल ने पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ
खुले आम निकली बंदूकें और कर दी फायरिंग, इलाके में मच गई सनसनी, जानिए खबर
