टोंक चाकूबाजी से जमकर बवाल, दो युवक हुए लहू लुहान, शहर में सनसनी

टोंक चाकूबाजी से जमकर बवाल, दो युवक हुए लहू लुहान, शहर में सनसनी
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बीती रात दो पक्षों में विवाद के बाद चाकू बाजी हुई। इस घटना में समाज विशेष के दो युवक चाकू के हमले में बुरी तरह लहू लुहान हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया है। इधर, चाकूबाजी की घटना से टोंक शहर में जमकर सनसनी फैल गई। घटना के विरोध में समाज विशेष के लोग अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। उन्होंने घटना के विरोध में जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों का गुस्सा शांत किया।

चाकू बाजी

कहासुनी को लेकर दो युवकों को चाकू से गोदा

जानकारी के अनुसार सनसनी फैल देने वाली यह घटना पुरानी टोंक शहर के छोटा बाजार स्थित बाबर चैक के समीप हुई, जहां आपसी कहासुनी को को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने समाज विशेष के दो युवक फैजान और अली को चाकू से बुरी तरह जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि इसमें एक व्यक्ति हालत काफी नाजुक है। शहर में चाकू बाजी की घटना होते ही सनसनी फैल गई। इधर, पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को सहादत अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए, उन्हें जयपुर रैफर कर दिया।

चाकू बाजी

घटना के विरोध में समाज के लोग हुए जमा

इधर, टोंक शहर में बाजार में चाकू बाजी की घटना से सनसनी फैल गई। घायलों को सहादत अस्पताल भर्ती कराया गया, तब वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर नाराजगी व्यक्त की। बवाल को देखते हुए टोंक डीएसपी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को समझा कर मामला शांत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि घायलों को रेफर करने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। वहीं दोनों युवकांे पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर, आवाम ए संगठन के अध्यक्ष कासिफ जुबेरी ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, इसमें कहा कि यदि आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई, तो प्रदर्शन किया जाएगा।

गोलियों की तड़तड़ाहट से मची सनसनी, लोग जान बचाकर भागे

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!