मजदूर को सांप ने काट लिया, फिर सांप को ही अस्पताल लेकर पहुंच गए

मजदूर को सांप ने काट लिया, फिर सांप को ही अस्पताल लेकर पहुंच गए
Spread the love

अलवर : राजस्थान के खैरथल तिजारा में शुक्रवार को बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक मजदूर को सांप ने काट लिया। इसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन उसके साथी ने काटने वाले सांप को ही पकड़ लिया। इसके बाद अपने साथी और उस सांप को लेकर वह अस्पताल में पहुंच गया। इस दौरान अस्पताल में सांप को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। इधर, मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलवर रैफर कर दिया। वही सांप को अस्पताल में पकड़ कर ले जाने की घटना जमकर चर्चा में है।

मजदूर

सफाई करते समय सांप ने काटा मजदूर को

हैरान कर देने वाली यह घटना तिजारा के नीमली गांव में हुई, जब एक प्रवासी मजदूर सुबह कमरे की सफाई कर रहा था। इस बीच अचानक उसे किसी सांप ने काट लिया। इसकी सूचना लगते उसके साथी ने मजदूर को पहले तिजारा के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलवर रैफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार अभी भी जारी है।

मजदूर

मजदूर का साथी सांप को ही पकड़ कर ले गया अस्पताल

पीड़ित मजदूर की पहचान बिहार निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है, जो तिजारा में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। घटना के समय उसका साथी मुस्ताक भी वहां मौजूद था। सलीम को सांप ने काटते ही मुस्ताक ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया और समझदारी दिखाते हुए मौके पर मौजूद सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद कर डॉक्टरों को दिखाने के लिए अस्पताल ले गया। मुस्ताक का कहना है कि इससे डॉक्टरों को सही उपचार में मदद मिलेगी। डॉक्टरों ने सलीम को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए अलवर भेज दिया।

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटकर कार पर गिरी फिर…

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!