दबंग बदमाशों का दुःसाहस, सरेआम पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, देखिए विडियो

दबंग बदमाशों का दुःसाहस, सरेआम पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, देखिए विडियो
Spread the love

सिरोही : राजस्थान के सिरोही में पुलिसकर्मी पर दबंगों का कहर देखने को मिला। इस दौरान सड़क के बीचों-बीच खड़े चार युवकोें को हटाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। पुलिस कर्मी के टोकने से नाराज चार बदमाशों ने चाकू से कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल चारों बदमाशों को तत्काल दबोच लिया, लेकिन इस घटना में पुलिसकर्मी ओमप्रकाश लहुलूहान हो गया।

गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, फिर मच गई सनसनी

रोड से हटने के लिए कहा, तो पुलिस कर्मी पर चाकू से हमला

हैरान कर देने वाला यह मामला सिरोही जिले के आबू रोड का है, जहां चार दबंग युवकोें का यह हैरान करने वाला मामला सामने आया। दीपावली की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी ओमप्रकाश तैनात था। इस बीच आबू रेलवे स्टेशन रोड के पास चार युवक सड़क के बीचों-बीच खड़े थे। इसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा था। इस पर पुलिसकर्मी ओम प्रकाश मौके पर पहुंचा और चारों को हटने के लिए कहा। इससे नाराज चारों युवक पुलिस पुलिसकर्मी से झगड़ने लगे। इस बीच एक युवक ने चाकू से पुलिसकर्मी ओम प्रकाश पर हमला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मी को चोटे आई, वह लहूलुहान हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से आबू रोड में सनसनी फैल गई।

भजनलाल सरकार में भाजपा महामंत्री को पुलिस ने पीटा! फिर जिलाध्यक्ष ने कर दिया बवाल

पुलिस ने तत्काल 1 घंटे के भीतर चारों बदमाशों को दबोचा

आबू रोड में दिन दहाड़े पुलिसकर्मी पर चाकू से हमले की घटना से सनसनी फैल गई। इसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों बदमाशों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भाग गरासिया, उसका भाई आना, गोवा और सोमा युवक शामिल थे। पुलिस आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त होने वाले चाकू को बरामद के लिया है। इधर, चाकू के हमले से पुलिसकर्मी के पीठ और हाथ पर जख्म आए हैं।

सिरोही पुलिसकर्मी हमला, आबू रोड चाकू हमला, सिरोही दबंग हमला, पुलिसकर्मी पर हमला राजस्थान, सिरोही न्यूज, सिरोही चाकू हमला वीडियो, पुलिस पर हमला CCTV

साइबर ठगी : न कोई काॅल, मैसेज, फिर भी खाते से हजारों रुपए गायब! जानिए कैसे?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!